बाजार में आज कंसोलिडेशन नजर आ रहा है। निफ्टी 17350 के करीब पहुंच गया है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों एक छोटे दायरे में घूम रहे हैं। एफएंडओ में बीपीसीएल (BPCL), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और टाटा स्टील (Tata Steel) में गिरावट देखने को मिल रही है। कोल इंडिया (Coal India), आईटीसी (ITC) और बलरामपुर चीनी (Balarampur Chini) के शेयर भी फिसलते नजर आये। जबकि एफएंडओ में अशोक लीलैंड (Ashok Leyland), एशियन पेंट्स (Asian Paints), एबीबी इंडिया (ABB India) हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। वहीं निफ्टी में चढ़नेवाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), अदाणी एंटरप्राइज (Adani Enterprise) और एशियन पेंट्स दिखाई दिये।
हमारे सहयोगी चैनल CNBC-Awaaz के फ्यूचर एक्सप्रेस में प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में 17380 के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 17600 के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। जबकि इसमें 17300 के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने फ्यूचर में 3 कॉल्स दिये। शिल्पा ने कमाई का एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।
प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत के शानदार कॉल्स
Godrej Properties Futures: खरीदें - 1107 रुपये, स्टॉपलॉस - 1090 रुपये, लक्ष्य - 1170 रुपये
Coromandel International Futures: खरीदें - 913 रुपये, स्टॉपलॉस - 900 रुपये, लक्ष्य - 945 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः Tata Power
शिल्पा राऊत ने कहा कि उन्होंने टाटा ग्रुप के शेयर में आज का सस्ता ऑप्शन चुना है। उन्होंने कहा कि टाटा पावर में मार्च की एक्सपायरी वाली 210 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर मुनाफा कमाने को मिलेगा। शिल्पा ने कहा कि इसे 3.30 रुपये के स्तर पर खरीदें। इसमें 5.7 रुपये से 6 रुपये के टारगेट देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें 1.5 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी इन्होंने दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )