Tata Power: ₹500 से ऊपर जाएगा टाटा का यह शेयर, ब्रोकरेज ने दी 'Buy' रेटिंग, 3% से अधिक बढ़ा भाव

Tata Power Share Price: टाटा पावर के शेयरों में आज 26 जुलाई को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई। विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने टाटा पावर के शेयरों को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इसे 510 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 21 फीसदी तेजी आने की संभावना जताता है

अपडेटेड Jul 26, 2024 पर 10:09 AM
Story continues below Advertisement
Tata Power Share Price: टाटा पावर ने मौजूदा वित्त वर्ष में 20,000 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है

Tata Power Share Price: टाटा पावर के शेयरों में आज 26 जुलाई को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई। कंपनी के शेयरों में यह तेजी विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) की ओर से कवरेज शुरू करने के बाद आई है। यूबीएस ने टाटा पावर के शेयरों को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इसे 510 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 21 फीसदी तेजी आने की संभावना जताता है। ब्रोकरेज ने कहा टाटा पावर सभी डायमेंशन में एनर्जी ट्रांजिशन को अपना रही है, जिसका इसे लाभ मिलने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने कहा कि एनर्जी से जुड़े सभी सेक्टर्स में मजबूत मौके हैं, खासतौर से रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में। टाटा पावर की रिन्यूएबल एनर्जी वैल्यू चेन से जुड़े बिजनेसों की EBITDA ग्रोथ काफी मजबूत है। इस वैल्यू चेन में रिन्यूएबल पावर का उत्पादन, सोलर इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग, बड़े स्तर के EPC प्रोजेक्ट्स और पंप्ड स्टोरेज शामिल हैं।

टाटा पावर के शेयर फिलहाल वित्त वर्ष 2026 की अनुमानित P/BV के 3.3 गुना और EV/EBITDA के 11.6 गुना पर कारोबार कर रहे हैं। UBS के मुताबिक, रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में मौजूद कुल मौकों और टाटा ग्रुप की कंपनी की मजबूत उपस्थिति को देखते हुए, यह वैल्यूएशन काफी वाजिब है।


टाटा पावर के चेयरमैन, नटराजन चंद्रशेखरन ने वित्त वर्ष 2024 के नतीजों के बाद शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा था कि कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में करीब 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह वित्त वर्ष 2024 में किए गए 12,000 करोड़ के निवेश से अलग है। उन्होंने कहा इस निवेश का एक बड़ा हिस्सा कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो को बढ़ाने और बाकी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेसों में किया जाएगा।

इसके अलावा कंपनी सरकार से जरूरी मंजूरियां मिलने के बाद, छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों में भागीदारी की संभावना भी तलाशेगी। साथ ही बाकी राज्यों में डिस्ट्रीब्यूशन के विस्तार के अवसर भी खोजेगी।

NSE पर सुबह 9.40 बजे के करीब, टाटा पावर के शेयर 3.13 फीसदी की तेजी के साथ 436.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 32 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 97 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- Sanstar की शेयर बाजार में धीमी शुरुआत, शेयर महज 15% के प्रीमियम पर लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।