Credit Cards

Tata Steel 52 वीक हाई पर, एक्सपर्ट है बुलिश, दिया ये टारगेट

Tata Steel का शेयर अब अपने 52 वीक हाई पर पहुंच चुका है 7 मार्च को टाटा स्टील ने एनएसई पर 159.15 रुपये का हाई लगाया यही टाटा स्टील का 52 वीक हाई है इसके साथ ही टाटा स्टील ने 7 मार्च को 157.05 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी थी

अपडेटेड Mar 10, 2024 पर 11:02 PM
Story continues below Advertisement
टाटा स्टील में तेजी बनी हुई है और शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच चुका है

Tata Steel Share Price: शेयर बाजार में इन दिनों कई स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऑल टाइम हाई पर बने हुए हैं। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स की ओर से उम्मीद जताई जा रही है कि मार्केट में आगे भी तेजी बनी रह सकती है। वहीं इस तेजी के बीच कई शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है। इनमें कई बड़ी कंपनियों के तो कई छोटी कंपनियों के स्टॉक भी शामिल है। इसके साथ ही टाटा ग्रुप की कंपनियों में भी पिछले काफी वक्त से उछाल देखने को मिला है। इसमें स्टील सेक्टर से जुड़ी टाटा स्टील (Tata Steel) भी शामिल है। वहीं टाटा स्टील में काफी तेजी भी देखने को मिली है। अब एक्सपर्ट भी इस पर बुलिश बने हुए हैं।

52 वीक हाई पर शेयर

टाटा स्टील का शेयर अब अपने 52 वीक हाई पर पहुंच चुका है। 7 मार्च को टाटा स्टील ने एनएसई पर 159.15 रुपये का हाई लगाया। यही टाटा स्टील का 52 वीक हाई है। इसके साथ ही टाटा स्टील ने 7 मार्च को 157.05 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी थी। वहीं टाटा स्टील का 52 वीक लो प्राइज 101.55 रुपये है।


शेयर में तेजी

पिछले पांच कारोबारी दिन में टाटा स्टील की ओर से 8% की तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही पिछले एक महीने में टाटा स्टील ने 14% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 20% का रिटर्न दिया है। वहीं एक साल की बात की जाए तो शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 47% का रिटर्न दिया गया है।

टाटा स्टील पर BUY कॉल

टाटा स्टील का मार्केट कैप 1.97 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं एक्सपर्ट्स की ओर से टाटा स्टील पर BUY कॉल दी गई है। मेहता इक्विटीज के टेक्निकल एनालिस्ट रियांक अरोड़ा की ओर से टाटा स्टील पर टारगेट प्राइज 165-170 रुपये दिया गया है और इसके लिए स्टॉप लॉस 152 रुपये रखा गया है।

ब्रेकआउट

उनका कहना है कि स्टॉक ने अपने हालिया स्विंग हाई मार्क 156.20 के ऊपर एक अच्छा ब्रेकआउट दिया है, जो कुल मिलाकर गति और मजबूती के अच्छे संकेत दे रहा है। मजबूत वॉल्यूम पिकअप स्टॉक के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है। स्टॉक अपने सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से भी ऊपर कारोबार कर रहा है, जिससे पता चलता है कि स्टॉक एक मजबूत तेजी की प्रवृत्ति में है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।