Tata Steel को मिला ₹1902 करोड़ का डिमांड नोटिस, ऐसा क्या हो गया मामला

Tata Steel के मुताबिक, उसके मैनेजमेंट का मानना ​​है कि ओडिशा राज्य की मांगों में जस्टिफिकेशन और ठोस आधार की कमी है। इसे डिमांड लेटर को कंपनी उचित प्लेटफॉर्म पर चुनौती देगी। जून महीने में टाटा स्टील को 1000 करोड़ रुपये के लिए कारण बताओ नोटिस कम टैक्स डिमांड नोटिस मिला था

अपडेटेड Jul 04, 2025 पर 8:19 PM
Story continues below Advertisement
Tata Steel पर मिनरल्स (परमाणु और हाइड्रोकार्बन एनर्जी मिनरल्स के अलावा) कंसेशन रूल्स, 2016 के नियम 12A के उल्लंघन का आरोप है।

टाटा स्टील को 1,902 करोड़ रुपये का एक डिमांड नोटिस मिला है। यह ओडिशा में कंपनी के सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से खनिजों के डिस्पैच में कथित कमी के रिवाइज्ड असेसमेंट से जुड़ा है। डिमांड लेटर ओडिशा के जाजपुर के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइन्स की ओर से जारी किया गया है। कंपनी ने इस बारे में शेयर बाजारों को बताया है और कहा है कि वह इसे चुनौती देगी।

टाटा स्टील ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'कंपनी को माइन डेवलपमेंट और प्रोडक्शन एग्रीमेंट के मामले में चौथे साल 23 जुलाई 2023 से लेकर 22 जुलाई 2024 के लिए सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से खनिजों के डिस्पैच में कमी को लेकर जाजपुर के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइन्स के ऑफिस से एक डिमांड लेटर मिला है।' टाटा स्टील पर मिनरल्स (परमाणु और हाइड्रोकार्बन एनर्जी मिनरल्स के अलावा) कंसेशन रूल्स, 2016 के नियम 12A के उल्लंघन का आरोप है।

लेटर में की गई डिमांड कुल 19,02,72,53,760 रुपये की है। टाटा स्टील के मुताबिक, उसके मैनेजमेंट का मानना ​​है कि ओडिशा राज्य की मांगों में जस्टिफिकेशन और ठोस आधार की कमी है। इसे डिमांड लेटर को कंपनी उचित प्लेटफॉर्म पर चुनौती देगी।


जून में मिला था 1000 करोड़ का एक नोटिस

जून महीने में Tata Steel को 1000 करोड़ रुपये के लिए कारण बताओ नोटिस कम टैक्स डिमांड नोटिस मिला था। कंपनी पर वित्त वर्ष 2018-19 से लेकर 2022-23 के बीच इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत फायदा उठाने का आरोप लगाते हुए नेाटिस रांची के सेंट्रल टैक्स के कमिश्नर (Audit) की ओर से जारी हुआ था।

शेयर गिरावट में बंद

4 जुलाई को टाटा स्टील का शेयर BSE पर लगभग 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 163 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में 18 प्रतिशत चढ़ा है। 2 सप्ताह में इसने 7 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 33.19 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जून में जेएम फाइनेंशियल ने टाटा स्टील के शेयर के लिए Buy रेटिंग के साथ 180 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया।

Jane Street पर SEBI का बैन एक्सचेंजों और ब्रोकर्स के लिए बन सकता है बुरी खबर! Zerodha के नितिन कामत ने क्यों कहा ऐसा

टाटा स्टील का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 34,398.84 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 3,169.19 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 2.54 करोड़ रुपये दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2024-25 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,32,516.66 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 13,969.70 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 11.19 करोड़ रुपये रही।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jul 04, 2025 8:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।