Tata Steel Stock Price: टाटा स्टील के शेयर में आगे 10 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिल सकता है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जताई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'न्यूट्रल' रेटिंग को बरकरार रखते हुए 140 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह शेयर के 9 अप्रैल को बीएसई पर बंद भाव से 10 प्रतिशत ज्यादा है। हाल ही में टाटा स्टील की नीदरलैंड स्थित सब्सिडियरी टाटा स्टील नीदरलैंड (TSN) ने उत्पादन क्षमता को मैक्सिमाइज करने, फिक्स्ड कॉस्ट को को कम करने और प्रोडक्ट मिक्स और मार्जिन को ऑप्टिमाइज करने के लिए एक बड़े ट्रांसफॉरमेशनल प्रोग्राम को अपनाया है।
इस पहल के हिस्से के रूप में, TSN प्रक्रियाओं को स्टैंडर्डाइज करेगी, ऑटोमेशन बढ़ाएगी और अपने संचालन में डुप्लीकेशन को खत्म करेगी। ब्रोकरेज ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि इस कॉस्ट रीस्ट्रक्चरिंग के माध्यम से, कंपनी का लक्ष्य FY25E की तुलना में FY26 में लागत में 15% की कमी करना है। रीस्ट्रक्चरिंग में क्षेत्र में किसी भी डाउनस्ट्रीम ऑपरेशंस को बंद करना शामिल नहीं होगा।
TSN ने नीदरलैंड के इज्मुइडेन में अपने लगभग 9,000 कर्मचारियों में से 1,600 नौकरियों को कम करने की योजना बनाई है। लागत बचत में टारगेटेड 500 मिलियन यूरो में से 120-160 मिलियन यूरो कर्मचारी-संबंधित खर्चों में बचने की उम्मीद है। FY27 में 50-60 मिलियन यूरो की इंक्रीमेंटेल बचत देखी जा सकती है।
फेरस जैसी चीजों के लिए निकट भविष्य में पैदा हो सकती हैं चुनौतियां
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बढ़ते ट्रेड वॉर से फेरस जैसी चीजों के लिए निकट भविष्य में चुनौतियां पैदा होने की संभावना है। टैरिफ से संबंधित घटनाक्रमों पर नियर से मीडियम टर्म में मुख्य रूप से नजर रहेगी। विभिन्न फैक्टर्स को ध्यान में रखकर ब्रोकरेज ने टाटा स्टील के शेयर के लिए 'न्यूट्रल' रेटिंग को दोहराते हुए 140 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
एक सप्ताह में 17 प्रतिशत लुढ़का टाटा स्टील का शेयर
टाटा स्टील का मार्केट कैप 1.58 लाख करोड़ रुपये है। BSE के मुताबिक, शेयर पिछले एक सप्ताह में 17 प्रतिशत से ज्यादा टूटा है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 33.19 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 184.60 रुपये है, जो 18 जून 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 122.60 रुपये 13 जनवरी 2025 को देखा गया।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।