Tata Stocks Crash: शेयर बाजार में सोमवार 7 अप्रैल को आई भारी गिरावट से टाटा ग्रुप को तगड़ा झटका लगा है। सिर्फ 6 कंपनियों के शेयरों में निवेशकों के एक लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये सभी 6 कंपनियां निफ्टी-50 इंडेक्स का हिस्सा हैं। इन कंपनियों में टाटा कंसल्टिंग सर्विसेज (TCS), टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाइटन (Titan), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) और ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) शामिल हैं। इन सभी कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 7 अप्रैल को शुरुआती घंटे में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई।
सबसे बड़ी गिरावट Trent में, 18% तक टूटा शेयर
ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) के शेयरों में सबसे अधिक 18% की गिरावट देखी गई। यह मार्च 2020 के बाद इस शेयर में किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी ने एक दिन पहले ही अपने मार्च तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया था।
Tata Motors को भी जोरदार झटका
दूसरी सबसे अधिक गिरावट टाटा मोटर्स के शेयरों में देखने को मिली, जो शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी से अधिक लुढ़ककर 530 रुपये के स्तर पर आ गया। यह इसका नया 52-वीक लो है। इससे कंपनी के मार्केट कैप में ₹20,000 करोड़ से अधिक की कमी आई है।
इस गिरावट के पीछे मुख्य कारण इसकी सहयोगी कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) का एक फैसला रहा। जगुआर लैंड रोवर ने अस्थायी रूप से अमेरिका को अपने वाहन भेजने पर रोक लगा दी है। दरअसल अमेरिका ने ऑटोमोबाइल के इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है, जिसके चलते जगुआर लैंड रोवर को यह फैसला उठाना पड़ा।
Tata Steel में भी 11% की गिरावट
Tata Steel के शेयरों में भी सोमवार को 11% तक की गिरावट आई। कंपनी के शेयरों में आज कई ब्लॉक डील भी देखने को मिले, जिसमें इसके लगभग 1.4 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ है। यह कंपनी की करीब 0.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है और इसकी मार्केट वैल्यू ₹183 करोड़ रुपये है। हालांकि खरीदार और विक्रेता की पहचान अभी सामने नहीं आई है। हालांकि इस गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप 20,000 करोड़ रुपये से अधिक घट गई।
TCS में ₹60,000 करोड़ का नुकसान
टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी और IT सेक्टर की दिग्गज TCS के शेयरों में सोमवार को 5% से अधिक की गिरावट आई। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब कंपनी इस सप्ताह अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश करने वाली है। अमेरिका में मंदी की आशंका ने निवेशकों को घबराया दिया है और शेयर 3,056.05 रुपये के अपने नए 52-वीक लो पहुंच गया। सिर्फ आज की गिरावट से TCS का मार्केट कैप ₹60,000 करोड़ तक घट गया।
Titan और Tata Consumer में भी तगड़ी गिरावट
हालांकि टाइटन और टाटा कंज्यूमर के शेयरों में उतनी बड़ी गिरावट नहीं देखी गई, लेकिन फिर भी इन दोनों कंपनियों की मार्केट वैल्यू में कुल मिलाकर ₹10,000 करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई। टाइटन के शेयर 3% और टाटा कंज्यूमर के शेयर करीब 2% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।