टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएलटेक और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शेयरों में 12 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिली। निराशाजनक आउटलुक और कमजोर आंकड़ों के कारण आईटी स्टॉक्स लुढ़कते हुए नजर आये। निफ्टी आईटी इंडेक्स भी करीब 2 प्रतिशत गिरकर 31,964 पर आया। टेक महिंद्रा एनएसई पर पिछले बंद से 2.8 प्रतिशत नीचे 1,197 रुपये पर बंद हुआ। ये शेयर आज निफ्टी का टॉप लूजर रहा। एचसीएलटेक करीब 2 प्रतिशत गिरकर 1,223 रुपये पर बंद हुआ। इस आईटी कंपनी द्वारा आज वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली है।
इस बीच इंफोसिस (Infosys) और टीसीएस (TCS) भी क्रमशः 2.26 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्रमश: 1,460 रुपये और 3,543 रुपये पर बंद हुए। LTIMindtree भी पिछले बंद से लगभग 2 प्रतिशत घट कर 5,154 रुपये पर आ गया।
तकनीकी खर्च में मंदी के बीच भी एचसीएल टेक (HCL Tech) के रेवन्यू ग्रोथ और शुद्ध मुनाफे में वृद्धि में सुधार दिखने की रिपोर्ट आने की संभावना है।
पांच ब्रोकरेज फर्मों के औसत अनुमान के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा (PAT) तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 6.14 प्रतिशत बढ़कर 3,750 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। जबकि रेवन्यू 2.3 प्रतिशत तिमाही आधार पर बढ़कर 26,909 करोड़ रुपये होने की संभावना है।
गैरजरूरी तकनीकी खर्च में कटौती का निरंतर प्रभाव HCLTech के दूसरी तिमाही के नतीजों पर जारी रहने की संभावना है।
इंफोसिस के लिए पांच ब्रोकरेज के औसत अनुमान के अनुसार कंपनी का गैरजरूरी खर्च में कमी और धीमी डील रैंप-अप के कारण Q2FY24 में रेवन्यू तिमाही आधार पर 0.6 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 37,694 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज जेफरीज ने कहा, टीसीएस की दूसरी तिमाही की रेवन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर कॉन्स्टैंट करेंसी (CC) के संदर्भ में सपाट रही। जबकि मार्जिन तिमाही आधार पर 110 बीपीएस तक पॉजिटिव रूप से बढ़ा।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)