TCS Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 6% बढ़ा, देगी ₹11 का पहला अंतरिम डिविडेंड

TCS Q1 Results: जून 2025 तिमाही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.31 प्रतिशत बढ़कर 63437 करोड़ रुपये हो गया। कुल खर्च बढ़कर 48118 करोड़ रुपये हो गया। डिविडेंड का पेमेंट 4 अगस्त को किया जाएगा

अपडेटेड Jul 10, 2025 पर 5:30 PM
Story continues below Advertisement
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2025 है।

TCS Q1 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 12760 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले मुनाफा 12040 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के लिए मुनाफा 12819 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 ​तिमाही में 12105 करोड़ रुपये था।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.31 प्रतिशत बढ़कर 63437 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 62613 करोड़ रुपये था। जून 2025 तिमाही में TCS का कुल खर्च बढ़कर 48118 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 47344 करोड़ रुपये था।

TCS डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित


कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए शेयरहोल्डर्स को 11 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड का पेमेंट 4 अगस्त को किया जाएगा।

TCS के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरहोल्डर्स के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 जून 2025 थी। TCS ने दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ 10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025 फिक्स की थी। इससे पहले वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने दो बार में प्रति शेयर ₹10-₹10 यानि ₹20 का अंतरिम डिविडेंड बांटा था।

SBI अगले हफ्ते ही ला सकता है देश का सबसे बड़ा QIP, कितने करोड़ का अमाउंट जुटाना चाहता है बैंक

शेयर में मामूली गिरावट

TCS का शेयर 10 जुलाई को BSE पर लाल निशान में 3382.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 12.23 लाख करोड़ रुपये है। शेयर एक साल पहले के भाव से 13 प्रतिशत और 6 महीने पहले के भाव से 21 प्रतिशत नीचे है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jul 10, 2025 4:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।