TCS Q1 Results: इस दिन जारी होंगे Tata Consultancy Services के जून तिमाही के नतीजे, अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट कर दी तय

TCS Q1 Results Date: अंतरिम डिविडेंड की घोषणा से पहले ही TCS ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। TCS का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12293 करोड़ रुपये दर्ज किया गया

अपडेटेड Jun 28, 2025 पर 8:43 PM
Story continues below Advertisement
TCS देश की सबसे बड़ी IT कंपनी है।

TCS Q1 Results: कंपनियों की ओर से अप्रैल-जून 2025 तिमाही यानि कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए जाने की शुरुआत जुलाई महीने से होगी। आईटी कंपनियों की बात करें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 10 जुलाई को बोर्ड मीटिंग के बाद जारी करेगी। यह देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि TCS का बोर्ड अपनी मीटिंग में वित्त वर्ष 2026 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड पर भी चर्चा करेगा।

अंतरिम डिविडेंड की घोषणा से पहले ही TCS ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। यह 16 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

इससे पहले अप्रैल में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वित्तीय नतीजे घोषित करते हुए TCS के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी थी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 जून 2025 थी। TCS ने दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ 10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था। इससे पहले वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने दो बार में प्रति शेयर ₹10-₹10 यानि ₹20 का अंतरिम डिविडेंड बांटा था।


मार्च तिमाही में गिरा था मुनाफा

TCS का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12293 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले मुनाफा 12,502 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए मार्च 2025 तिमाही के दौरान मुनाफा 12,224 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 61,237 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो TCS का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू 6 प्रतिशत बढ़कर 255324 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले यह 240893 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 48797 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 46099 करोड़ रुपये था।

Canara Bank ने सरकार को डिविडेंड का ​कर दिया पेमेंट, सरकारी खजाने में पहुंचा कितना मोटा अमाउंट

TCS शेयर 6 महीनों में 17 प्रतिशत लुढ़का

TCS का शेयर शुक्रवार, 27 जून को BSE पर 3443.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 12.45 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में 17 प्रतिशत और 3 महीनों में लगभग 6 प्रतिशत टूटा है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 71.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अन्य आईटी कंपनियों में इंफोसिस जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 23 जुलाई 2025 को जारी करेगी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 28, 2025 8:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।