Canara Bank ने सरकार को डिविडेंड का ​कर दिया पेमेंट, सरकारी खजाने में पहुंचा कितना मोटा अमाउंट

Canara Bank Share Price: बैंक में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 62.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वित्त वर्ष 2024-25 में केनरा बैंक का शुद्ध मुनाफा 16.99 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 17,027 करोड़ रुपये रहा। बैंक का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है

अपडेटेड Jun 28, 2025 पर 6:00 PM
Story continues below Advertisement
Canara Bank ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी।

Canara Bank Dividend: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार को 2,283.41 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है। एक प्रोग्राम में बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने डिविडेंड का चेक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा। उनके साथ बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर- हरदीप सिंह अहलूवालिया, भावेंद्र कुमार और एस के मजूमदार भी थे।

बैंक में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 62.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 4 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी। शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 14 जून 2025 थी।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में थे, वे डिविडेंड पाने के हकदार थे। वित्त वर्ष 2023-24 में केनरा बैंक ने शेयरहोल्डर्स को 3.22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।


वित्त वर्ष 2025 में Canara Bank का मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024-25 में केनरा बैंक का शुद्ध मुनाफा 16.99 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 17,027 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 14,554 करोड़ रुपये था। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में ​बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 3,757 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 3,175 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल इनकम बढ़कर 34,025 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2024 तिमाही में 28,685 करोड़ रुपये थी।

Jyoti CNC Automation में बिक सकते हैं ₹1542 करोड़ के शेयर, IPO प्राइस से 241% ऊपर चल रहा है शेयर

एक महीने में शेयर 14 प्रतिशत मजबूत

बैंक का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर शुक्रवार, 27 जून को BSE पर 111 रुपये पर बंद हुआ। केनरा बैंक का शेयर एक साल में लगभग 19 प्रतिशत और 6 महीनों में 9 प्रतिशत नीचे आया है। एक महीने में शेयर की कीमत 14 प्रतिशत मजबूत हुई है। बैंक के मार्च तिमाही के ​नतीजे जारी होने के बाद मई में एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने शेयर के लिए 'Buy' रेटिंग के साथ 120 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 28, 2025 5:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।