बाजार की नजर आज शाम आने वाली TCS के नतीजों पर है। नतीजों को लेकर कंपनी की बोर्ड बैठक होगी। लेकिन रतन टाटा के निधन के चलते कंपनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी। कैसे हो सकते हैं नतीजे बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के आशीष वर्मा ने कहा कि दूसरी तिमाही आईटी सेक्टर के लिए स्टेबल तिमाही हो सकती है। इस तिमाही में आईटी कंपनियां रिकवरी के रास्ते पर नजर आ सकती है। आशीष ने आगे कहा कि दूसरी तिमाही में TCS की कॉन्स्टेंट करेंसी आय में 1.25 फीसदी, डॉलर आय में 1.5-2 फीसदी और रुपए में होने वाली आय में 2- 2.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। दूसरी तिमाही में TCS के EBIT मार्जिन में 20 बेसिस प्वाइंट का उछाल संभव है। इस अवधि में रुपये में कमजोरी का फायदा मार्जिन पर देखने को मिल सकता है। वहीं, कंपनी के मुनाफे में 3 फीसदी का उछाल मुमकिन है।
नतीजों के पहले TCS के शेयरों में क्या हो ऑप्शन रणनीति
नतीजों के पहले TCS के शेयरों में क्या हो ऑप्शन रणनीति इस पर बात करते हुए प्रभुदास लीलाधर की डेरिवेटिव्स लीड एनालिस्ट शिल्पा राउत ने कहा कि टीसीएस ऑप्शन चेन 4330-4370 के बीच मजबूत रजिस्टेंस जोन को दर्शाती है। स्टॉक का वर्तमान मूल्य 4280 पर होने के कारण, इसमें सीमित तेजी की संभावना है, हालांकि सपोर्ट जोन 4200 पर एक्टिव है। उसके बाद 4000 पर अगला सपोर्ट। इसलिए स्टॉक में काफी अधिक गिरावट की संभावना दिखाई दे रही है। नतीजों को देखते हुए शिल्पा की इस स्टॉक में BEAR PUT रणनीति अपनाने की सलाह होगी इसके तहत टीसीएस 4300 पुट ऑप्शन को 115 पर खरीदें, और टीसीएस 4000 पुट ऑप्शन को 20 पर बेचें। इस शुद्ध निकासी 95/- और अधिकतम लाभ क्षमता संभावना 205 रुपए प्रति शेयर होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।