TCS Q4 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12293 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले मुनाफा 12,502 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए मार्च 2025 तिमाही के दौरान मुनाफा 12,224 करोड़ रुपये रहा।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 61,237 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी के कुल खर्च 49,105 करोड़ रुपये के रहे। मार्च 2024 तिमाही में खर्च 45,545 करोड़ रुपये के रहे थे।
TCS के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड को भी मंजूरी दी है। अभी इसके लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं हुई है। TCS ने दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ 10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025 फिक्स की थी। इससे पहले वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने दो बार में प्रति शेयर ₹10-₹10 यानि ₹20 का अंतरिम डिविडेंड बांटा था।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर बुधवार, 9 अप्रैल को बीएसई पर 3246.10 रुपये पर बंद हुआ। 10 अप्रैल को शेयर बाजारों में महावीर जयंती की छुट्टी है। शेयर साल 2025 में अभी तक 21 प्रतिशत की गिरावट देख चुका है।
वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा 6 प्रतिशत बढ़ा
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो TCS का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू 6 प्रतिशत बढ़कर 255324 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले यह 240893 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा भी 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 48797 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 46099 करोड़ रुपये था। खर्च 1,93,955 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1,82,360 करोड़ रुपये के थे।