Credit Cards

Technical View: मंदड़ियों की बाजार पर मजबूत हुई पकड़, जानें मंगलवार 5 नवंबर को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

निफ्टी पर एक्सपर्ट का कहना है कि यदि इंडेक्स निर्णायक रूप से अगस्त के निचले स्तर 23,900 से नीचे बंद होता है, तो ये 23,500 की ओर फिसल सकता है। HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक निफ्टी में नीचे की ओर अगला अहम सपोर्ट 23,500 के आसपास है। जबकि ऊपर की ओर रेजिस्टेंस 24,200-24,300 रेंज में नजर आ रहा है

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 7:49 PM
Story continues below Advertisement
Asit C Mehta Investment के मुताबिक बैंक निफ्टी में ऊपर की ओर, 51,800 का लेवल निकट अवधि में इंडेक्स के लिए एक प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल दिख रहा है

Technical View: निफ्टी की इस हफ्ते की शुरुआत निराशाजनक रही। मंदड़ियों ने बाजार पर अपना नियंत्रण मजबूत कर लिया। इससे 4 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स अगस्त के निचले स्तर से नीचे चला गया। 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी चुनावों और 7 नवंबर को घोषित होने वाली FOMC ब्याज दर से पहले ट्रेडर्स सतर्क दिख रहे हैं। इसके चलते वोलैटिलिटी तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। यदि इंडेक्स निर्णायक रूप से अगस्त के निचले स्तर 23,900 से नीचे बंद होता है, तो बिक्री का दबाव इसे 23,500 पर 200-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) की ओर धकेल सकता है। वहीं एक्सपर्ट्स के अनुसार ऊपर की ओर रेजिस्टेंस 24,200-24,300 रेंज में नजर आ रहा है।

निफ्टी 24,316 पर सपाट खुला। लेकिन तुरंत ही इसमें गिरावट का रुख बढ़ गया। इसके बाद ये 23,816 के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स में निचले स्तर से लगभग 180 अंकों की कुछ रिकवरी देखी गई। यह 24,000 अंक के ठीक नीचे, 309 अंक या 1.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,995 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर एक मामूली शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। तकनीकी रूप से यह कैंडल पैटर्न पिछले रेंज मूवमेंट के डिसाइसिव डाउनसाइड ब्रेकआउट का संकेत दे रहा है।

कल 5 नवंबर को कैसी रह सकती है Nifty की चाल


इंडेक्स अब सभी प्रमुख मूविंग एवरेज (200- डे EMA को छोड़कर) से काफी नीचे है। यह एक निगेटिव संकेत है। निफ्टी के डेली टाइमफ्रेम चार्ट पर लोअर हाई और लोअर लो स्तर का बेयरिश पैटर्न बनना जारी है। HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा, "पिछले कुछ हफ्तों की मामूली पुलबैक रैलियों के बाद तेज गिरावट बेयरिश फ्लैग पैटर्न के निगेटिव ब्रेकआउट का संकेत दे रही है। इससे पता चलता है कि बाजार वर्तमान में मजबूत डाउनसाइड मोमेंटम का अनुभव कर रहा है।"

बाजार में आज हाहाकार और कोहराम, फिर भी इन 4 स्टॉक्स में दांव लगाने वाले निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान नीचे की ओर बना हुआ है। नागराज ने कहा, " निफ्टी में नीचे की ओर अगला अहम सपोर्ट 23,500 के आसपास है। ये 200-डे EMA के अनुरूप है। इस स्तर से कोई भी उछाल आने पर उसे 24,200 लेवल के आसपास मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।"

कल 5 नवंबर को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल

बैंक निफ्टी में भी औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ तेजी से करेकेशन देखने को मिला। लेकिन इंडेक्स ने क्लोजिंग बेसिस पर 100-डे EMA (51,161) का बचाव किया। ये अभी भी 51,000 अंक से ऊपर बना हुआ है। बैंकिंग इंडेक्स आज 459 अंकों की गिरावट के साथ 51,215 पर बंद हुआ। इसने डेली टाइम फ्रेम पर एक लंबा बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया, जो कमजोरी का संकेत दे रहा है।

Asit C Mehta Investment Intermediates के एवीपी हृषिकेश येदवे ने कहा, "इंडेक्स में शॉर्ट टर्म ट्रेंडलाइन सपोर्ट 50,500 के आसपास है। इसमें 150-डे EMA 50,470 के करीब नजर आ रहा है। इससे 50,470 और 50,500 के बीच एक अहम सपोर्ट जोन को दिखाई दे रहा है।"

उन्होंने कहा कि ऊपर की ओर, 51,800 का लेवल निकट अवधि में इंडेक्स के लिए एक प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल बना हुआ है।

वोलैटिलिटी ने लगातार पांचवें सत्र में ऊपर की ओर बढ़ना जारी रखा है। ये तीन महीने के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गई है। इससे तेजड़ियों के लिए परेशानी बढ़ गई है। पिछले दो हफ्तों में 22 प्रतिशत की तेजी के अलावा, इंडिया VIX 4.94 प्रतिशत बढ़कर 16.69 के लेवल पर पहुंच गया।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।