Credit Cards

Technical View: बाजार की तेजी में India VIX 15 महीने के निचले स्तर पर, जानें 16 जुलाई को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Nifty पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि आज की उछाल तेजी के लिए एक पॉजिटिव संकेत हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में 25,350 के तत्काल रेजिस्टेंस से ऊपर एक स्थायी चाल निकट भविष्य में और अधिक तेजी का रास्ता खोल सकती है। इसमें तत्काल सपोर्ट 25,000 के स्तर पर नजर आ रहा है

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 6:55 PM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty पर एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा कि इसमें 57,300 के स्तर से ऊपर कोई भी स्थायी चाल 57,700 के स्तर तक एक तेज उछाल का कारण बनेगी

Technical View: निफ्टी 50 ने लगातार पांच सत्रों में पहली बार वापसी की। आज 15 जुलाई को लगभग आधा प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। जबकि इंडिया VIX 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स ने इंट्राडे कारोबार में 20-डे EMA (25,250) का स्तर छुआ। हालांकि यह 25,200 के रेजिस्टेंस के ठीक नीचे बंद हुआ। आने वाले सत्रों में लगातार ऊपर की ओर बढ़ने के लिए इंडेक्स को 25,300-25,350 के रेजिस्टेंस जोन को पार करना और ऊपर टिकना होगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार, तब तक यह 25,000 के सपोर्ट स्तर पर स्थिर रह सकता है। निफ्टी 50 की शुरुआत सपाट रही और कारोबार के पहले घंटे के बाद इसमें मजबूती आई। इसने 25,245 का इंट्राडे उच्च स्तर छुआ और शेष सत्र में तेजी का रुख बनाए रखा। फिर आखिर में 113.5 अंक बढ़कर 25,196 पर बंद हुआ।

बुधवार 16 जुलाई को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक मामूली अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया। ये पैटर्न 25,000 के सपोर्ट जोन से वापसी के प्रयास का संकेत दे रही है। हालांकि, उच्च स्तरों पर अभी भी कुछ दबाव बना हुआ है।


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार, मंगलवार की उछाल तेजी के लिए एक पॉजिटिव संकेत हो सकती है।

उन्होंने कहा, "25,350 के तत्काल रेजिस्टेंस से ऊपर एक स्थायी चाल निकट भविष्य में और अधिक तेजी का रास्ता खोल सकती है। इसमें तत्काल सपोर्ट 25,000 के स्तर पर नजर आ रहा है।"

बाजार में अच्छी बढ़त के बीच इन दो शेयरों में आज डीलर्स ने कराई बंपर खरीदारी, जानें कितना चढ़ेंगे दोनों स्टॉक्स

बुधवार 16 जुलाई को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल

पिछले सत्र में डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न के बाद, बैंक निफ्टी में मजबूती आई। इसमें एक मामूली अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बना। इंडेक्स 241 अंक बढ़कर 57,007 पर बंद हुआ।

इंडेक्स को अपवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के पास सपोर्ट मिल रहा है। इसमें निचले स्तरों पर बाईंग इंटरेस्ट को देखते हुए एक उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। महत्वपूर्ण बात यह है कि इंडेक्स अपने 20-डे ईएमए से भी ऊपर चला गया। इससे बैंकिंग सेक्टर में बेहतर मोमेंटम का संकेत मिल रहा है।

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा, "56,800-56,700 का जोन इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट का काम करेगा। ऊपर की ओर, 57,200-57,300 का जोन इंडेक्स के लिए एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस का काम करेगा। इसमें 57,300 के स्तर से ऊपर कोई भी स्थायी चाल 57,700 के स्तर तक एक तेज उछाल का कारण बनेगी। इसके बाद शॉर्ट टर्म में इंडेक्स में 58,200 का स्तर दिख सकता है।"

इस बीच, इंडिया VIX कुछ दिनों तक ऊपर चढ़ने के बाद तेजी से गिरकर 11.48 (26 अप्रैल, 2024 के बाद का सबसे निचले क्लोजिंग लेवल) पर बंद हुआ। इसमें 4.17 प्रतिशत की गिरावट नजर आई है। इस गिरावट बाजार में अधिक स्थिरता और भरोसा पैदा हो रहा है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jul 15, 2025 6:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।