Get App

Technical View: बाजार की तेजी में India VIX 15 महीने के निचले स्तर पर, जानें 16 जुलाई को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Nifty पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि आज की उछाल तेजी के लिए एक पॉजिटिव संकेत हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में 25,350 के तत्काल रेजिस्टेंस से ऊपर एक स्थायी चाल निकट भविष्य में और अधिक तेजी का रास्ता खोल सकती है। इसमें तत्काल सपोर्ट 25,000 के स्तर पर नजर आ रहा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 6:55 PM
Technical View: बाजार की तेजी में India VIX 15 महीने के निचले स्तर पर, जानें 16 जुलाई को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
Bank Nifty पर एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा कि इसमें 57,300 के स्तर से ऊपर कोई भी स्थायी चाल 57,700 के स्तर तक एक तेज उछाल का कारण बनेगी

Technical View: निफ्टी 50 ने लगातार पांच सत्रों में पहली बार वापसी की। आज 15 जुलाई को लगभग आधा प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। जबकि इंडिया VIX 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स ने इंट्राडे कारोबार में 20-डे EMA (25,250) का स्तर छुआ। हालांकि यह 25,200 के रेजिस्टेंस के ठीक नीचे बंद हुआ। आने वाले सत्रों में लगातार ऊपर की ओर बढ़ने के लिए इंडेक्स को 25,300-25,350 के रेजिस्टेंस जोन को पार करना और ऊपर टिकना होगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार, तब तक यह 25,000 के सपोर्ट स्तर पर स्थिर रह सकता है। निफ्टी 50 की शुरुआत सपाट रही और कारोबार के पहले घंटे के बाद इसमें मजबूती आई। इसने 25,245 का इंट्राडे उच्च स्तर छुआ और शेष सत्र में तेजी का रुख बनाए रखा। फिर आखिर में 113.5 अंक बढ़कर 25,196 पर बंद हुआ।

बुधवार 16 जुलाई को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक मामूली अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया। ये पैटर्न 25,000 के सपोर्ट जोन से वापसी के प्रयास का संकेत दे रही है। हालांकि, उच्च स्तरों पर अभी भी कुछ दबाव बना हुआ है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार, मंगलवार की उछाल तेजी के लिए एक पॉजिटिव संकेत हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें