Technical View: निफ्टी 50 ने लगातार पांच सत्रों में पहली बार वापसी की। आज 15 जुलाई को लगभग आधा प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। जबकि इंडिया VIX 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स ने इंट्राडे कारोबार में 20-डे EMA (25,250) का स्तर छुआ। हालांकि यह 25,200 के रेजिस्टेंस के ठीक नीचे बंद हुआ। आने वाले सत्रों में लगातार ऊपर की ओर बढ़ने के लिए इंडेक्स को 25,300-25,350 के रेजिस्टेंस जोन को पार करना और ऊपर टिकना होगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार, तब तक यह 25,000 के सपोर्ट स्तर पर स्थिर रह सकता है। निफ्टी 50 की शुरुआत सपाट रही और कारोबार के पहले घंटे के बाद इसमें मजबूती आई। इसने 25,245 का इंट्राडे उच्च स्तर छुआ और शेष सत्र में तेजी का रुख बनाए रखा। फिर आखिर में 113.5 अंक बढ़कर 25,196 पर बंद हुआ।