Technical View: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद उतार-चढ़ाव से भरा रहा। निफ्टी50 इंडेक्स में पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद आज शानदार रिकवरी देखी गई। यह 5 नवंबर को 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 24213.30 के लेवल पर बंद हुआ है, जो कि दिन के निचले स्तर 23842.75 से 370 अंक ऊपर है। इसके अलावा, सेंसेक्स भी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 79476.63 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मीडिया और एफएमसीजी को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली है।
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ खुला। इसके बाद आगे बिकवाली बढ़ती गई, लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली। इस रिकवरी ने ना सिर्फ आज के नुकसान की भरपाई की, बल्कि निवेशकों को मुनाफे पर ला दिया।
निफ्टी पर एक्सिस बैंक, विप्रो, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और श्रीराम फाइनेंस में सबसे अधिक तेजी देखी गई, जबकि इंफोसिस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एचयूएल और एशियन पेंट्स में बिकवाली हुई है। एफएमसीजी और मीडिया को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए, जिसमें पीएसयू बैंक, मेटल, एनर्जी, ऑटो और रियल्टी में 0.5-2.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई।
ब्रॉडर इंडेक्स ने भी दिन के निचले स्तर से अच्छी रिकवरी दिखाई, लेकिन निफ्टी इंडेक्स से कमतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
आज की रिकवरी पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
प्रोग्रेसिव शेयर्स के डायरेक्टर आदित्य गग्गर ने कहा, आज का कारोबार में वोलैटिलिटी से भरा रहा। ट्रेडिंग सेशन के पहले हाफ में बियर ने इंडेक्स को नीचे खींचकर अपना दबदबा बनाए रखा, हालांकि, बैंकिंग स्टॉक्स ने तेज उछाल को बढ़ावा दिया और इंडेक्स को पिछले सत्र के निचले स्तर से ऊपर धकेल दिया, जिसके चलते डबल बॉटम पैटर्न बना।
उन्होंने आगे कहा, "मेटल स्टॉक ने भी इस पार्टी को ज्वाइन किया और यह इंडेक्स 217.95 अंकों की बढ़त के साथ 24,213.30 पर बंद हुआ। मिड और स्मॉलकैप भी आगे बढ़े, लेकिन फ्रंटलाइन इंडेक्स से कम प्रदर्शन किया।"
Nifty के लिए ये लेवल होंगे अहम
गग्गर ने आगे कहा, "डेली चार्ट पर निफ्टी50 ने RSI और 150DMA सपोर्ट में पॉजिटिव डायवर्जेंस के साथ मिलकर पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। जैसा कि कल भी संकेत था, 23800 का स्तर इमिडिएट सपोर्ट के रूप में काम करेगा जबकि हायर साइड पर रेजिस्टेंस लेवल 24370 पर शिफ्ट हो गया है।" बैंक निफ्टी इंडेक्स भी गिरावट के साथ खुला और दिन के निचले स्तर 50,865.45 पर पहुंच गया। हालांकि, इंडेक्स 1400 से अधिक अंक यानी 2 फीसदी बढ़कर 52207.25 पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।