Technical View: निफ्टी 7 महीने के निचले स्तर पर लुढ़का, जानें 22 जनवरी को कैसा रह सकता है मार्केट का मिजाज

निफ्टी पर राय देते हुए Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा कि निफ्टी पिछले छह कारोबारी सत्रों से 23100 - 23500 के दायरे में कंसोलिडेट हो रहा था। लेकिन आज इसमें नीचे की ओर निर्णायक रूप से ब्रेकआउट देखने को मिला। उन्होंने कहा कि निगेटिव साइड में हम उम्मीद करते हैं कि निफ्टी 22670 की ओर बढ़ सकता है

अपडेटेड Jan 21, 2025 पर 6:45 PM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी पर Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा कि इंडेक्स में 48309 का स्तर टूटता है तो मंदड़िये इसको 47900 की ओर गिरा सकते हैं

Technical View: मंगलवार 21 जनवरी को अत्यधिक वोलैटाइल सेशन में, निफ्टी 50 इंडेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। जिससे 7 जून, 2024 के बाद पहली बार इंट्राडे में इंडेक्स 23,000 से नीचे चला गया। इसकी वजह ये रही कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा पड़ोसी देशों पर टैरिफ प्लान्स की घोषणा के बाद निवेशकों ने बाजार में सतर्क रवैया अपनाया। बाजार बढ़त के साथ खुला लेकिन इंडेक्स शुरुआती बढ़त को कायम रखने में नाकामयाब रहा। इंडेक्स 320.10 अंक या 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,024.65 पर बंद हुआ। इससे इस पर लॉन्ग बेयरिश कैंडल बन गया।

ट्रेंट, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। जबकि गेनर्स में रहने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम फाइनेंस के शेयर शामिल रहे।

निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 प्रतिशत की गिरावट आई।


कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी इंडेक्स में 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। जबकि ऑटो, बैंक, एनर्जी, मीडिया, पीएसयू बैंक में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

बुधवार 22 जनवरी को कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा कि "निफ्टी ने बढ़त के साथ शुरुआत की, हालांकि यह उच्च स्तर पर कायम नहीं रह सका। अंत में 320 अंक नीचे लाल निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट पर हम देख सकते हैं कि निफ्टी पिछले छह कारोबारी सत्रों से 23100 - 23500 के दायरे में कंसोलिडेट हो रहा था। लेकिन आज इसमें नीचे की ओर निर्णायक रूप से ब्रेकआउट देखने को मिला। यह ब्रेकआउट इसमें गिरावट के अगले चरण की बहाली का संकेत दे रहा है।''

बाजार में भारी बिकवाली के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

"निगेटिव साइड में हम उम्मीद करते हैं कि निफ्टी 22670 की ओर बढ़ेगा। इसमें ऊपर की ओर, शॉर्ट टर्म के नजरिये से 23280 - 23320 रेजिस्टेंस जोन नजर आ रहा है।" ऐसा उन्होंने कहा।

बैंक निफ्टी इंडेक्स भी शुरुआती बढ़त हासिल करने में नाकामयाब रहा। इंडेक्स अपने दिन के उच्च स्तर 49,543.15 से लगभग 1,000 अंक टूटकर 1.58 प्रतिशत गिरकर 48,570.90 के लेवल पर बंद हुआ।

बुधवार 22 जनवरी को कैसी रह सकती है बैंक निफ्टी की चाल

"बैंक निफ्टी को 49543 पर मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। इसने 48459 के अपने डेली स्विंग हाई को अस्वीकार कर दिया। अब मंदी में बदल गया है। इसमें दिखी एक तेज बिकवाली के कारण एक बेयरिश Marubozu कैंडल बना, जो पहले देखे गये बुलिश किकर पैटर्न को उलट रहा है। इसमें तत्काल टारगेट 48309 पर दिख रहा है, यदि यह स्तर टूटता है तो बेयर्स इसको 47900 की ओर गिरा सकते हैं। ट्रेडर्स को शॉर्ट पोजीशन के अवसर के रूप में किसी भी इंट्राडे पुलबैक पर नजर रखनी चाहिए। Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा, "इसका अल्पकालिक ट्रेंड निर्णायक रूप से बदल गया है, जो तेजड़ियों के लिए सावधानी बरतने का संकेत है।"

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jan 21, 2025 6:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।