Data center stocks: डाटा सेंटर पर मिलेगी राहत, फोकस में हैं डेटा सेंटर कारेबार से जुड़ी ये कंपनियां

Data center stocks : डाटा सेंटर कंपनियों के शेयरों में अच्छा एक्शन है। दरअसल, डाटा सेंटर को बढ़ावा देने के लिए सरकार टैक्स छूट पर विचार कर रही है। RAILTEL भी 21.05 अंक यानी 5.62 फीसदी की बढ़त के साथ 395 रुपए के आसपास दिख रहा है

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 12:44 PM
Story continues below Advertisement
डेटा सेंटर कंपनियों के लिए 20 साल की टैक्स छूट देने की योजना की खबर के चलते अनंत राज, एबीबी इंडिया, रेलटेल और श्नाइडर इलेक्ट्रिक जैसे शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है

Data center stocks : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार डेटा सेंटर कंपनियों के लिए 20 साल की टैक्स छूट पर विचार कर रही हैं। इसके चलते डाटा सेंटर कंपनियां फोकस में हैं। लेकिन इस छूट के लिए इन कंपनियों को कैपेसिटी, एम्प्लॉयमेंट जनरेशन और पावर यूसेज के लक्ष्य हासिल करने होंगे। डाटा सेंटर्स को ITC देने के लिए वित्त मंत्रालय से सिफारिश की गई है। 2027 तक भारतीय डाटा सेंटर में करीब 795 मेगावॉट क्षमता बढ़ेगी। सरकार AI डेवलपमेंट सेंटर और GCC को बढ़ावा देगी।

गौरतलब है कि भारत में डेटा सेंटर सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इससे फायदे में रहने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, अदाणी एंटरप्राइजेज, अनंत राज लिमिटेड, योटा और गूगल शामिल हैं। सरकार की नीतियां इस सेक्टर में भारी निवेश आकर्षित कर रही हैं और डेटा सेंटर को आवश्यक सेवा के रूप में मान्यता दी गई, जिससे यह सेक्टर फल-फूल रहा है।

फोकस में डाटा सेंटर कंपनियां


डेटा सेंटर कंपनियों के लिए 20 साल की टैक्स छूट देने की योजना की खबर के चलते अनंत राज (ANANT RAJ), एबीबी इंडिया (ABB INDIA) , रेलटेल (RAILTEL) और श्नाइडर इलेक्ट्रिक (SCHNEIDER ELECTRIC) जैसे शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। अनंत राज का शेयर 55.05 रुपए यानी 10.32 फीसदी की बढ़त के साथ 588 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 595.90 रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 11.30 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में इसमें 8.95 फीसदी की कमजोरी आई है।

एबीबी इंडिया के शेयर भी 117.20 अंक यानी 2.23 फीसदी की बढ़त के साथ 5370 रुपए के आसपास कारोबार कर रहे हैं। आज का इसका दिन का हाई 5,377.90 रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 4.90 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 5.86 फीसदी की तेजी आई है। तीन महीने में ये शेयर करीब 11 फीसदी और अब तक इस साल ये 22.38 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 साल में इसमें 30 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है। जबकि, 3 साल में ये शेयर 61 फीसदी से ज्यादा भागा है।

RAILTEL भी 21.05 अंक यानी 5.62 फीसदी की बढ़त के साथ 395 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 407.70 रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 14.41 फीसदी भागा है। 1 महीने में ये शेयर 14.12 फीसदी भागा है। 3 महीने ये शेयर 6.90 फीसदी टूटा है। वहीं 1 साल में ये शेयर 16.44 फीसदी टूटा है। Schneider Electric का शेयर भी 18.30 अंक यानी 2.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 900 रुपए है।

 

 

Crypto currency : निवेशक क्रिप्टो करेंसी पर RBI की इन चेतावनियों को न करें नज़रअंदाज़, नहीं तो हो सकते हैं बर्बाद

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 15, 2025 12:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।