Technical View : निफ्टी की 6 दिन की तेजी पर ब्रेक, अगले मूव के लिए 18,000 का लेवल अहम

LKP Securities के रूपक डे ने कहा निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटा लाल रंग का कैंडल बनाया। हालांकि इसमें सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है। अभी भी इंडेक्स 18,000 से ऊपर टिका हुआ है। उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म में इंडेक्स के 18,000 से 18,200 के दायरे में बने रहने की संभावना है। निफ्टी में 18,200 से ऊपर एक निर्णायक मूव से इंडेक्स को 18,500 तक जा सकता है

अपडेटेड May 03, 2023 पर 8:53 PM
Story continues below Advertisement
रूपक डे ने कहा कि बैंक निफ्टी में 43,150 पर तत्काल समर्थन दिखाई दे रहा है। इंडेक्स में 43,500 से ऊपर की चाल दिखने पर ये 44,000 की ओर जा सकता है

निफ्टी में आज लगातार सात दिनों की तेजी के बाद पहली बार गिरावट नजर आई। इस दौरान निफ्टी ने 17,550 से 18,150 तक 600 अंकों की एकतरफा रैली दर्ज की। हालांकि आज भी निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। हमने टेक्नोलॉजी, मेटल, तेल और गैस और चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस स्टॉक्स में करेक्शन देखा। इंडेक्स आज 18,114 पर खुला। पूरे सत्र में उतार-चढ़ाव के बीच ये मंदड़ियों के नियंत्रण में रहा। ओपनिंग लेवल से यह 58 अंकों की गिरावट के साथ 18,090 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर लोअर शैडो के साथ बेयरिश कैंडल बनाया।

गुरूवार 4 मई को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल

LKP Securities के रूपक डे ने कहा "निफ्टी एक सहमी हुई शुरुआत के बाद ज्यादातर रेंजबाउंड कारोबार करता रहा। निवेशक फेड रेट के फैसले का इंतजार कर रहे थे और इसके पहले सतर्क नजर आये। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक छोटा लाल रंग कैंडल बनाया। हालांकि इसमें सेंटीमेंट सकारात्मक बना हुआ है। इसकी वजह ये है कि अभी भी इंडेक्स 18,000 से ऊपर टिका हुआ है।"


उन्होंने कहा कि हमारा मानना ​​है कि शॉर्ट टर्म में इंडेक्स के 18,000 से 18,200 के दायरे में बने रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 18,200 से ऊपर एक निर्णायक मूव इंडेक्स को 18,500 की ओर ले जा सकता है।

Petronet LNG Q4 Result: मुनाफा 18% गिरकर 614 करोड़ रुपये, आय अनुमान से कम

गुरूवार 4 मई को कैसी रहेगी बैंक निफ्टी की चाल

बैंक निफ्टी भी मजबूती के साथ 43,000 के स्तर पर टिका रहा। यह दिन के दौरान 43,078 के स्तर तक गिर गया। लेकिन इसके बाद इंडेक्स ने अच्छी रिकवरी दिखाई। आखिर में 39 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 43,313 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने डेली स्केल पर अच्छा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसमें मोमेंटम इंडिकेटर एक अच्छा पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखा रहा है। जो यह दर्शाता है कि रुझान अभी भी ऊपर है, हालांकि आज इसमें थोड़ा करेक्शन नजर आया है।

रूपक डे ने कहा, "शॉर्ट टर्म रेंज 43,000-43,500 पर बरकरार है। दोनों ही दिशा में एक निर्णायक मूव इंडेक्स में एक डायरेक्शनल मूव ला सकता है।"

उन्होंने कहा, "बैंक निफ्टी में तत्काल समर्थन 43,150 पर दिखाई दे रहा है। दूसरी ओर 43,500 से ऊपर की चाल दिखने पर इंडेक्स 44,000 की ओर रैली दिखाता हुआ नजर आ सकता है।"

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

Sunil Matkar

Sunil Matkar

First Published: May 03, 2023 8:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।