Credit Cards

Petronet LNG Q4 Result: मुनाफा 18% गिरकर 614 करोड़ रुपये, आय अनुमान से कम

Petronet LNG का मार्च वित्त वर्ष 23 की तिमाही में स्टैंडअलोन प्रॉफिट 614.25 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 18.1 प्रतिशत गिरा। चौथी तिमाही के लिए ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवन्यू 13,874 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में 24.3 प्रतिशत बढ़ गया

अपडेटेड May 03, 2023 पर 8:09 PM
Story continues below Advertisement
Petronet LNG नतीजे जारी करते हुए कहा कि बोर्ड ने FY 2022-23 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) ने मार्च वित्त वर्ष 23 की तिमाही के लिए आज यानी 3 मई को अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिये हैं। वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 614.25 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 18.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ये गिरावट कमजोर ऑपरेटिंग नंबरों की वजह से देखने को मिली। चौथी तिमाही के लिए ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवन्यू 13,874 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। ये पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 24.3 प्रतिशत बढ़ गया। लिक्वीफाइड नेचुरल गैस आयातक ने एक्सचेंजों को अपनी फाइलिंग में ये जानकारी दी है।

    ऑपरेटिंग के मोर्चे पर मार्च तिमाही में Petronet LNG का EBITDA 19.3 प्रतिशत गिरकर 943 करोड़ रुपये हो गया। जबकि इनपुट लागत अधिक होने के कारण मार्जिन 370 बेसिस प्वाइट्स घटकर 6.8 प्रतिशत रह गई। इनपुट कॉस्ट में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली।

    टॉपलाइन को छोड़कर नतीजे विश्लेषकों के अनुमानों से कम रहे। सीएनबीसी-टीवी18 के पोल के अनुमान के अनुसार तिमाही के लिए 13,090 करोड़ रुपये आय रहने का अनुमान था। जबकि इसी तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा 665 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। वहीं EBITDA 8.3 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 1,078 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।


    Tata Chemicals Q4 result: मुनाफा 62% बढ़कर 709 करोड़ रुपये, 17.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान

    पूरे वर्ष में सरकारी कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी ने 3,240 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसमें 3.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जबकि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में आय में 39 प्रतिशत का इजाफा नजर आया। पूरे वर्ष के लिए आय बढ़कर 59,899 करोड़ रुपये हो गई।

    कंपनी ने कहा, "बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है।"

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।