Credit Cards

Technical View: ट्रंप के टैरिफ वार से निफ्टी 23,400 से नीचे फिसला, जानें 11 फरवरी को कैसा रह सकता है मार्केट का मिजाज

Nifty पर राय देते हुए प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा इंडेक्स एक मजबूत बेयरिश कैंडलस्टिक के साथ 23,500 के अपने प्रमुख सपोर्ट स्तर को निर्णायक रूप से तोड़ चुका है। ये अब 23,240 के अगले सपोर्ट स्तर की ओर बढ़ने का संकेत दे रहा है। इस बीच इंडेक्स में रेजिस्टेंस का स्तर गिर कर 23,465 तक कम हो गया है

अपडेटेड Feb 10, 2025 पर 7:04 PM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty पर राय देते हुए लक्ष्मीश्री इनवेस्टमेंट के अंशुल जैन ने कहा कि इसमें 50,200 से ऊपर एक निर्णायक कदम आगे के मोमेंटम को और बढ़ा सकता है

Technical View: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के ताजा टैरिफ चेतावनी ने भारतीय इक्विटी बाजार को हिलाकर रख दिया। बेंचमार्क इंडेक्स 10 फरवरी को चौथे दिन निचले स्तर पर बंद हुए। निफ्टी 23,300 के करीब पहुंच गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले कहा था कि वह अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाएंगे। निफ्टी 50 इंडेक्स में कमजोर शुरुआत के बाद बिकवाली बढ़ गई। लेकिन बैंकिंग शेयरों में रिकवरी से कुछ इंट्राडे गिरावट को कम करने में मदद मिली। अंत में, निफ्टी 0.76 प्रतिशत या 178.35 अंक की गिरावट के साथ 23,381.60 पर बंद हुआ। चार्टिस्टों ने कहा कि आज की गिरावट संभावित रूप से निफ्टी 50 को 23,240 के अगले सपोर्ट की ओर गिरा सकती है।

ब्रॉडर इंडेक्सेसे ने बेंचमार्क से कमजोर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप प्रत्येक में 2 प्रतिशत की गिरावट आई।

ट्रेंट, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी, ओएनजीसी निफ्टी पर टॉप लूजर्स स्टॉक्स में से थे। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स टॉप गेनर्स स्टॉक्स रहे।


मंगलवार 11 फरवरी को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा, "एक मजबूत बेयरिश कैंडलस्टिक के साथ, इंडेक्स 23,500 के अपने प्रमुख सपोर्ट स्तर को निर्णायक रूप से तोड़ चुका है। ये अब 23,240 के अगले सपोर्ट स्तर की ओर संभावित कदम का संकेत दे रहा है। इस बीच, रेजिस्टेंस स्तर 23,465 तक कम हो गया है।"

मेटल, मीडिया, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी, रियल्टी में 2-3 प्रतिशत की गिरावट के साथ सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

डीलिंग रूम्स में आज इस बैंकिंग स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग, पीएसयू सेक्टर के इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा, "टैरिफ-संबंधी ट्रेड वार ने भारतीय इक्विटी पर नकारात्मक असर डालना जारी रखा है। सुस्त शुरुआत के बाद, इंडेक्स पूरे दिन गिरावट में कारोबार करता रहा। अंततः 178.35 अंकों की भारी गिरावट के साथ 23,381.60 पर बंद हुआ। सभी सेक्टर्स में पर्याप्त गिरावट देखी गई। इसमें रियल्टी और मेटल इंडेक्स सबसे अधिक गिरे। ब्रॉडर मार्केट में बिक्री का दबाव विशेष रूप से तीव्र रहा। मिड और स्मॉल-कैप दोनों सेगमेंट्स में क्रमशः 2.11% और 2.12% की गिरावट देखी गई।"

मंगलवार 11 फरवरी को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल

बैंक निफ्टी इंडेक्स में भी दिन के दौरान बिकवाली बढ़ती हुई देखी गई और यह 50,000 अंक से नीचे बंद हुआ।

लक्ष्मीश्री इनवेस्टमेंट के अंशुल जैन ने कहा, "बैंक निफ्टी ने महत्वपूर्ण 50,000 के स्तर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए लचीलेपन का प्रदर्शन किया। पिछले दिन के निचले स्तर को खारिज करते हुए इसके ठीक नीचे बंद हुआ। यह इसमें मजबूती का संकेत दे रहा है। इसे तेजड़िये और आगे बढ़ना चाहेंगे।"

जैन ने कहा, "50,200 पर वर्जिन डेली सीपीआर अब देखने के लिए एक महत्वपूर्ण स्तर हो गया है। आने वाले सत्र में इसके टेस्ट होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ इसमें गिरावट आने पर 49,800-49,700 एक ठोस सपोर्ट जोन बना हुआ है। बैंक निफ्टी में 50,200 से ऊपर एक निर्णायक कदम आगे के मोमेंटम को और बढ़ा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो आतिशबाजी के लिए तैयार रहें!"

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।