Credit Cards

टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक तेजी से घटने कम हुए, 2G इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए भी आई राहत भरी खबर

टेलीकॉम कंपनियों के सब्सक्राइबर घटने जारी हैं लेकिन घटने के दर में कमी आई है। ट्राई ने अक्टूबर के सब्सक्राइबर डाटा जारी किये हैं। इन आंकड़ों से पता तलता है कि अक्तूबर में टेलीकॉम कंपनियों ने 33 लाख ग्राहक गवाएं हैं

अपडेटेड Dec 23, 2024 पर 2:41 PM
Story continues below Advertisement
ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि भारती एयरटेल ने 27 लाख एक्टिव ग्राहक जोड़े हैं। वहीं, Vi ने 7 लाख एक्टिव ग्राहक गवाएं हैं

Telecom news : जुलाई में दरें बढ़ाने के बाद पहली बार टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक तेजी से गिरना कम हो गए है। अक्टूबर में टेलीकॉम कंपनियों ने मात्र 33 लाख ग्राहक गवाएं है। जबकि भारती एयरटेल ने 3 महीने बाद पहली बार ग्राहक जोड़े है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि टेलीकॉम कंपनियों के सब्सक्राइबर घटने जारी हैं लेकिन घटने के दर में कमी आई है। ट्राई ने अक्टूबर के सब्सक्राइबर डाटा जारी किये हैं। इन आंकड़ों से पता तलता है कि अक्तूबर में टेलीकॉम कंपनियों ने 33 लाख ग्राहक गवाएं हैं।

भारती एयरटेल ने 27 लाख एक्टिव ग्राहक जोड़े

इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारती एयरटेल ने 27 लाख एक्टिव ग्राहक जोड़े हैं। वहीं, Vi ने 7 लाख एक्टिव ग्राहक गवाएं हैं। इस अवधि में रिलायंस जिओ ने करीब 37 लाख ग्राहक गवाएं हैं। सरकारी कंपनी BSNL ने मात्र 5 लाख ग्राहक जोड़े हैं। जबकि रिलायंस जिओ ने 38 लाख एक्टिव ग्राहक जोड़े हैं।


2G सेवाओं  के लिए टेलीकॉम कंपनियों को सिर्फ Voice Pack देने होंगे

इसके साथ ही असीम ने 2G सेवाएं या दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को TRAI से राहत की खबर भी दी है। टेलीकॉम कंपनियों को अब ग्राहकों को सिर्फ VOICE PACK भी उपलब्ध कराने होंगे। इससे 2G सेवाएं वालों को बड़ी राहत मिली है। TRAI इस बारे में टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश देगा। इसके तहत टेलीकॉम कंपनियों को सिर्फ Voice Pack देने होंगे। इस बहुत जल्द TRAI की गाइडलाइंस जारी हो सकती हैं।

FII trend : भारतीय बाजारों में FIIs की 'कभी हां कभी ना' , जानिए कहां रहे बुलिश और कहां की बिकवाली

भारत में 30 करोड़ लोग करते हैं 2G सेवाओं का इस्तेमाल 

बता दें कि भारत में 30 करोड़ लोग 2G सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। अभी कंपनियां ग्राहकों को बंडल डाटा पैक मुहैया कराती हैं। बंडल डाटा पैक ग्राहकों को महंगा पड़ता है। TRAI ने जुलाई में इस पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया था।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।