Credit Cards

Texmaco Rail Share Price: रेलवे कंपनी को मिला बड़ा इंटरनेशनल ऑर्डर, क्या शेयरों पर दिखेगा असर?

Texmaco Rail Share Price: Texmaco Rail को कैमरून से ₹535 करोड़ का इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है जिसमें 560 वैगनों की सप्लाई और 20 साल की मेंटेनेंस डील शामिल है। ऑर्डर विस्तार का विकल्प भी है। शेयरों में हलचल संभव है।

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 10:46 PM
Story continues below Advertisement
Texmaco Rail का स्टॉक बुधवार को 4.52% चढ़कर ₹173.45 पर बंद हुआ।

Texmaco Rail Share Price: इंजीनियरिंग और रेलवे उपकरण निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Texmaco Rail and Engineering Ltd को कैमरून की कंपनी CAMALCO SA से लगभग $62.24 मिलियन (करीब ₹535 करोड़) का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए यह जानकारी दी।

560 वैगनों की सप्लाई और लंबी अवधि की सेवा डील

कॉन्ट्रैक्ट में दो अहम हिस्से शामिल हैं। पहला 560 ओपन-टॉप वैगनों की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई, जिसकी अनुमानित कीमत $32.76 मिलियन (₹282 करोड़) है। इसके अलावा, कंपनी को 20 साल की अवधि का मेंटेनेंस अनुबंध भी मिला है, जिसकी वैल्यू $29.48 मिलियन (₹253 करोड़) है।


Texmaco ने बताया कि वैगनों की आपूर्ति दो चरणों में 24 महीनों के भीतर पूरी की जाएगी।

ऑर्डर में विस्तार की गुंजाइश

टेक्समैको ने बताया कि इस अनुबंध में अगले पांच वर्षों में 1,040 अतिरिक्त वैगनों के ऑर्डर और उनकी लंबी अवधि की मेंटेनेंस सेवाओं का विकल्प भी शामिल है। अगर यह विकल्प एक्टिवेट होता है, तो डील का कुल मूल्य और दायरा काफी बढ़ सकता है।

वित्तीय प्रदर्शन और स्टॉक मूवमेंट

वित्त वर्ष 2024–25 की चौथी तिमाही में Texmaco का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 17.5% बढ़कर ₹1,346.4 करोड़ रहा। EBITDA ₹97.6 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 14.7% की वृद्धि है। हालांकि, नेट प्रॉफिट 12% घटकर ₹40 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹45 करोड़ था। कंपनी ने FY25 के लिए ₹0.75 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है।

टेक्समैको रेल के शेयरों का हाल

Texmaco Rail का स्टॉक बुधवार को 4.52% चढ़कर ₹173.45 पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में टेक्समैको के शेयरों में 9.04% उछाल आया है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में शेयर अभी 11.89% नीचे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 6.93 हजार करोड़ रुपये है।

टेक्समैको रेल का बिजनेस क्या है?

Texmaco Rail and Engineering Ltd भारतीय रेलवे क्षेत्र की एक प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी है, जो मुख्य रूप से रेलवे वैगन, कोच, लोकोमोटिव, ब्रिज गिर्डर, और हाइड्रोमैकेनिकल उपकरण बनाती है। यह कंपनी Adventz Group का हिस्सा है और रेलवे से जुड़ी EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) सेवाएं भी देती है।

Texmaco का कारोबार घरेलू रेलवे प्रोजेक्ट्स के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी फैला है, जहां यह निर्यात ऑर्डर, लंबी अवधि की मेंटेनेंस डील्स और रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण के जरिए मौजूदगी बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: गुरुवार को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jun 25, 2025 9:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।