बाजार का टेक्सचर खराब नहीं, अच्छे लार्जकैप और मिडकैप कंपनियों पर करें फोकस- समीर अरोड़ा

समीर अरोड़ा का मानना है कि बाजार का वैल्युएशन महंगा हो गया था। करेक्शन के बाद अगली दिवाली तक अच्छा रिटर्न संभव है। इस तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं। बाजार का टेक्सचर खराब नहीं है। अच्छे लार्जकैप और मिडकैप कंपनियों पर फोकस रहेगा

अपडेटेड Oct 31, 2024 पर 3:07 PM
Story continues below Advertisement
समीर ने कहा कि ZOMATO में 25-30 फीसदी रिटर्न बन सकता है। आउटपरफॉर्मर आगे भी आउटपरफॉर्म करेंगे

दिवाली के मौके पर मार्केट के मेगा ट्रेंड पर चर्चा के लिए आज Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा जुड़े। इनके पास इन्वेस्टिंग का करीब 3 दशक का अनुभव है। आइये उनसे जानते हैं कि अगली दिवाली के लिए किन सेक्टर्स में मल्टीबैगर्स मिलेंगे। सबसे पहले समीर अरोड़ा के सफर पर डाल लेते हैं एक नजर। समीर हेलियस कैपिटल के फाउंडर और फंड मैनेजर हैं। ये देश के दिग्गज फंड मैनेजरों में शामिल हैं। इन्होंने 1998-2003 के बीच अलायंस कैपिटल मैनेजमेंट के काम किया। 2005 में Helios Capital की स्थापना की। समीर IIT दिल्ली से है। इन्होंवे IIM कलकत्ता से MBA भी किया है।

समीर अरोड़ा की राय

समीर अरोड़ा का मानना है कि बाजार का वैल्युएशन महंगा हो गया था। करेक्शन के बाद अगली दिवाली तक अच्छा रिटर्न संभव है। इस तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं। बाजार का टेक्सचर खराब नहीं है। अच्छे लार्जकैप और मिडकैप कंपनियों पर फोकस रहेगा। RBI ने भी माइक्रोफाइनेंस में दिक्कत की बात कही है। अनसिक्योर्ड लेंडिंग को लेकर RBI चिंतिंत दिखा है। कंपनियों के नतीजे सुधरने में समय लगेगा। फाइनेंस में क्वालिटी के साथ ग्रोथ का भी ध्यान रखना चाहिए।


ऑटो और कंज्यूमर स्पेस पर सतर्क रहने की जरूरत

समीर अरोड़ा का कहना है कि ऑटो और कंज्यूमर स्पेस पर सतर्क रहने की जरूरत है। बेतहाशा बुल रन का माहौल अब थम सा गया है। ICICI BANK में अच्छे नतीजे के बाद प्रदर्शन बेहतर रहा है। जिन सेक्टर में ग्रोथ नहीं वहां क्वालिटी का भी फायदा नहीं मिलता। ग्रोथ नहीं होने पर क्वालिटी का भी फायदा नहीं मिलता।

स्विगी भी लग रहा अच्छा

स्टॉक पर बात करते हुए समीर अरोड़ा ने कहा कि स्विगी भी अच्छा लग रहा है,डिस्काउंट भी ठीक-ठाक है। जोमैटो पर बात करते हुए समीर ने कहा कि ZOMATO में 25-30 फीसदी रिटर्न बन सकता है। आउटपरफॉर्मर आगे भी आउटपरफॉर्म करेंगे। ऑटो पर बात करते हुए समीर ने कहा कि ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री में सुस्ती है। सभी ने इसको डाउनग्रेड किया है।

अक्टूबर में DIIs की खरीदारी 1 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, FIIs ने 85000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

मौजूदा चुनौती के माहौल में IT सेक्टर लग रहा ठीक

आईटी शेयरों पर बात करते हुए समीर ने कहा कि मौजूदा चुनौती के माहौल में IT सेक्टर ठीक लग रहा है। IT सेक्टर में बड़े निगेटिव की आशंका नहीं है। समीर ने बताया कि उनके पोर्टफोलियों में 13-14 फीसदी हिस्सा IT का है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।