बाजार की इस हफ्ते की चाल और आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इस हफ्ते निफ्टी 1.3 फीसदी चला है लेकिन असली कहानी वोलैटिलिटी की थी। निफ्टी का हफ्ते का हाई 23,338 और लो 21,281 का है। इस हफ्ते निफ्टी में ठीक 2000 अंकों का उतार-चढ़ाव हुआ है। 2000 अंकों का मतलब निफ्टी में करीब 9 फीसदी का मूव आया है। इस हफ्ते कई ट्रेडर्स बर्बाद हुए हैं। इस हफ्ते एक सबक सीखने को मिला। वह है कि इवेंट्स को ट्रेड नहीं करें।
इवेंट में कभी भी ओवरट्रेड नहीं करें। इवेंट के बाद ट्रेड करने का फायदा- ठंडे दिमाग से फैसला ले सकते हैं। निवेश जारी रखें, घबराहट में अच्छे शेयरों को नहीं बेचें।
बाजार के लिए यहां से संकेत
अनुज का कहना है कि अब भी सबसे पहले ट्रिगर दिल्ली से ही आएगा। PM मोदी का शपथग्रहण रविवार को संभव है। छोटी अवधि का सबसे बड़ा ट्रिगर होगा अगला वित्त मंत्री कौन? बाजार की चिंता होगी क्या रिफॉर्म की गाड़ी उसी गति से दौड़ेगी। सहयोगी दलों के हर बयान पर अब बाजार की चाल निर्भर करेगी। कल डिफेंस शेयर काफी वोलेटाइल थे। अग्निवीर स्कीम पर JDU के बयान का असर डिफेंस शेयरों पर पड़ा। बजट तक बाजार पॉलिटिकल खबरों पर रिएक्ट करता रहेगा। बाजार में रिवेंज खरीदारी पूरी हो गई है। अब बाजार दायरे में रह सकता है। छोटी अवधि में बाजार की रेंज- इस हफ्ते का लो और उच्चतम शिखर होगा।
अनुज का कहना है कि पहला रजिस्टेंस 22,910 (कल का शिखर) पर और बड़ा रजिस्टेंस 23,000-21,150 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला सपोर्ट 22,594-22,642 (कल का निचला स्तर, 20 DEMA)पर और बड़ा सपोर्ट 22,400 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। खरीदारी का जोन 22,650-22,700 है। स्टॉपलॉस 22,575 पर लगाएं। बिकवाली का जोन 22,950-23,000 है। स्टॉपलॉस 23,050 पर रखें।
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 48,673-48,828 (10 और 20 DEMA)पर और बड़ा सपोर्ट 48,250-48,500 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 49,500-50,000 (ऑप्शन के मुताबिक) पर और बड़ा रजिस्टेंस 50,000-50,200 (चार्ट के मुताबिक) पर है। खरीदारी का जोन 48,800-49,000 है। स्टॉपलॉस 48,650 पर रखें। स्क्रीन पर कमजोरी दिखे सिर्फ तभी बिकवाली करें। स्टॉपलॉस दिन का शिखर होगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।