तेज रफ्तार में इकोनॉमी की इंजन, बाजार में भरेगी नया जोश, अनुज सिंघल से जानें किन सेक्टर में अब आएगी तेजी

नवंबर ऑटो बिक्री आज एक और बड़ा संकेत है। बजाज और Hyundai के अलावा सभी से 20% ग्रोथ की उम्मीद है। आयशर, हीरो और TVS से 25-26% ग्रोथ की उम्मीद है। सिर्फ Hyundai और बजाज की ग्रोथ करीब 8-9% रहने का अनुमान है। पिछले कुछ सालों के मुकाबले Q3 सबसे शानदार हो सकता है और अगर ऐसा हुआ तो बाजार इसे दिसंबर में ही पचा लेगा

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 9:12 AM
Story continues below Advertisement
आज बैंक निफ्टी पर 60,000 का हमारा बड़ा लक्ष्य पूरा हो जाएगा। 58,000 पर हमने 60,000 का नजरिया लिया था।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी-आवाज

भारत की अर्थव्यवस्था पूरे विश्व का ध्यान अपने ओर आकर्षित कर रही है। 8.2% की GDP ग्रोथ और वो भी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकॉनोमी की है। ये वक्त बाजार पर स्ट्रक्चरली बुलिश रहने का है। इस समय भारत सबसे बेहतरीन मैक्रो पोजीशन में है। मजबूत इकॉनोमी, कम महंगाई और कम ब्याज दरों का तड़का है। और अभी तो GST कटौती का असली असर दिखना बाकी है। हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर GDP का आंकड़ा 10% को हिट कर दे। अब तक देशों ने सिर्फ 10% ग्रोथ के सपने देखे हैं। भारत की इकॉनमी 10% ग्रोथ दिखा सकती है। निफ्टी में 26,500 और बैंक निफ्टी में 60,000 के बड़े लक्ष्य जल्दी हिट होंगे। उसके बाद इन टारगेट को और ट्रेलिंग SL को ऊपर लेकर आएंगे।

बड़ा सवाल यह है कि इस माहौल में RBI रेट कट को कैसे defend करेगा, लेकिन यहां सवाल है कि ग्रोथ के इंजन में और फ्यूल कैसे डाला जाए। सरकार और RBI एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। RBI पर तुक्का नहीं लगाएंगे लेकिन रेट कटौती की गुंजाइश अभी बाकी है।

बाजार: अब क्या हो रणनीति?


नवंबर ऑटो बिक्री आज एक और बड़ा संकेत है। बजाज और Hyundai के अलावा सभी से 20% ग्रोथ की उम्मीद है। आयशर, हीरो और TVS से 25-26% ग्रोथ की उम्मीद है। सिर्फ Hyundai और बजाज की ग्रोथ करीब 8-9% रहने का अनुमान है। पिछले कुछ सालों के मुकाबले Q3 सबसे शानदार हो सकता है और अगर ऐसा हुआ तो बाजार इसे दिसंबर में ही पचा लेगा।

हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर यहां से बाजार की तेजी और बढ़ जाए। हमने 1 साल दर्द सहा है, कम से कम 6 महीने तो तेजी होनी ही चाहिए। ये मत सोचिए बाजार कितना चला है, ये सोचिए यहां से हम कितना चल सकते हैं।

बैंक, NBFC, ऑटो पर स्ट्रक्चरली बुलिश रहना है। यहां हर गिरावट पर खरीदारी के मौके मिलेंगे। अगर ट्रेड डील हुई तो वो सोने पे सुहागा होगा। थोड़ा सा मेटल्स, IT और फार्मा भी पोर्टफोलियो में रखें। इस बाजार में पोजिशनल शॉर्ट के बारे में सोचें भी नहीं। बीच-बीच में करेक्शन आएंगे जो आपको पोजीशन जोड़ने का मौका देंगे। इस बाजार में फोकस वेल्थ क्रिएशन पर रखना होगा। सिर्फ सिगरेट और अल्कोहल बेवरेज शेयरों से थोड़ा दूर रहें। साफ है कि सिन प्रोडक्ट्स पर आगे भी टैक्स बढ़ता रहेगा

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होगा। सूत्रों के मुताबिक सिगरेट, पान मसाला, गुटखा पर सेस के लिए बिल आएगा । सिगरेट पर सेस के लिए सेंट्रल एक्साइज एक्ट में संशोधन संभव

सेस की दरों में कोई बदलाव नहीं होगा। GST के तहत इन प्रोडक्ट पर जो सेस लगता है वही लगेगा । GST के तहत टोबैको पर लगने वाले सेस को रिप्लेस किया जाएगा।

निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 26,300-26,350 पर है। 26,350 के ऊपर 26,500 तक कोई रुकावट नहीं है। पहला सपोर्ट 26,150-26,200 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 26,050-26,100 पर है। मौजूदा लॉन्ग सौदों का SL 26,200 (क्लोजिंग बेसिस) पर लगाए। इंट्राडे में खरीदारी का बेस्ट जोन 26,200-26,250 पर है इसके लिए SL 26,150 पर रखें। इंट्राडे में 26,350 फेल होने पर बेचें और 26,400 पर स्टॉपलॉस लगाए।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

आज 60,000 का हमारा बड़ा लक्ष्य पूरा हो जाएगा। 58,000 पर हमने 60,000 का नजरिया लिया था। 60,000 पर आज एक बार मुनाफावसूली कर लें। 60,000 पर हम bearish नहीं हैं लेकिन मुनाफा लेना जरूरी है। छोटी अवधि में बैंक निफ्टी काफी overbought है। या चाहें तो लॉन्ग सौदों पर 59,700 का एक ट्रेलिंग SL रख लें। अगली गिरावट का इंतजार करें, आज रिस्क-रिवॉर्ड पक्ष में नहीं है।

Crude Oil: क्रूड की कीमतों में तेजी, OPEC+ ने मौजूदा आउटपुट रखा बरकरार

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।