बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि हमने 5 अगस्त को 1 लाइन ली थी, वह थी- कम गिरेंगे, चलेंगे ज्यादा। भारतीय बाजारों ने सबसे तेजी से नए शिखर को हासिल किया है। भारतीय बाजारों ने लगातार बेहतर रिटर्न दिया है। हर गिरावट में खरीदारी पर शानदार पैसा बना है। इस तेजी में एडवांस/ डिक्लाइन लगातार बेहतर रहा है। निफ्टी, मिडकैप, स्मॉलकैप की कल दूसरी सबसे बड़ी क्लोजिंग हुई। बाजार अब अगले दौर की तेजी के लिए तैयार है। भारत की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा करें और निवेश बनाए रखें।
अगली बार जब भी गिरावट आए, डरना नहीं है। हर गिरावट अलग होती है, लोग हर बार गिरावट में आपको डराएंगे। डरना नहीं है, बड़े ट्रेंड से अपनी नजरें नहीं हटाएं। समय-समय पर पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी में बदलाव करें। अलग-अलग समय अलग-अलग सेक्टर्स तेजी को लीड करेंगे। अगले कुछ महीने, IT, मेटल और कमोडिटी शेयरों पर फोकस करें।
एक बड़ा सवाल है कि क्या अब FIIs भी बेचकर थक चुके हैं? 3 दिन से FIIs लगातार कैश में खरीदारी कर रहे हैं। FIIs ने 3 दिनों में 3800 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। अंत में FIIs को बड़े पैमाने पर भारत में निवेश करना होगा। फेड की तरफ से दरों में कटौती से ETF का बड़ा पैसा भारत में आएगा। निफ्टी में अगले 3000-4000 अंक बहुत तेजी से आ सकते हैं। निफ्टी का अगला बड़ा पड़ाव 27,272 होगा। जब 23,456 की बात की थी तब वो बड़ा लग रहा था। अभी 27,272 बड़ा लग रहा है लेकिन 6 महीने बाद नहीं लगेगा।
वीकली ऑप्शन का चस्का भूलकर पोजीशनल ट्रेडिंग/निवेश करें। इस बाजार में पोजीशनल ट्रेडिंग में बड़ा पैसा बनेगा। इस बाजार में लॉन्ग टर्म होल्ड करके ही बड़ी वेल्थ बनेगी। अनुज की ट्रेडर्स से अपील है कि अगले 6 महीने वीकली ऑप्शन भूल जाएं। अगले 6 महीने पहले से तय किए SL के साथ पोजीशनल ट्रेड लें।
अनुज का कहना है कि क्लोजिंग बेसिस पर SL को बढ़ाकर अब 24,850 पर लाएं। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 25,078 (All-time high) पर और बड़ा रजिस्टेंस 25,125 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। निफ्टी में 25,125 पार हुआ तो 25,236 संभव है। इसके लिए पहला सपोर्ट 24,920-25,000 (ऑप्शन के मुताबिक) और बड़ा सपोर्ट 24,800-24,900 (चार्ट के मुताबिक) पर है। खरीदारी का जोन 24,900-25,000 है। नए लॉन्ग सौदों का SL 24,800 पर लगाएं।
अनुज का कहना है कि पोजीशनल लॉन्ग के लिए निफ्टी बैंक पर अब भी भरोसा नहीं है। निफ्टी बैंक को सख्ती से सिर्फ इंट्राडे ट्रेड करें। िसके लिए पहला रजिस्टेंस 51,200-51,300 पर और बड़ा रजिस्टेंस 51,400-51,500 पर है। इसके लिए पहला सपोर्ट 50,800-51,000 पर और बड़ा सपोर्ट 50,500-50,600 पर है। स्क्रीन का सम्मान करें और उसके हिसाब से ट्रेड करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।