Credit Cards

अगले 6 हफ्ते में बाजार फिर कर सकता है शिखर छूने की कोशिश, बैंकिंग शेयर होंगे अगले बुल रन के लीडर

एन जयकुमार ने कहा कि अब सरकार एक्शन में दिख सकती है। जिससे कैपेक्स गति पकड़ता नजर आएगा। पहली छमाही में 13 साल में सबसे कम सरकारी खर्च हुआ था। अब सरकारी खर्च बढ़ने का फायदा मिल सकता है

अपडेटेड Dec 07, 2024 पर 9:01 PM
Story continues below Advertisement
एन जयकुमार का मानना है कि न्यू एज कंपनियों के चलते FMCG स्पेस में खलबली मच गई है। FMCG में न्यू एज और कमजोर नतीजों के चलते सुस्ती है। FMCG के शेयर अब काफी महंगे भी हो गए हैं

मार्केट के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए प्राइम सिक्योरिटीज ( Prime Securities) के मैनेजिंग डायरेक्टर एन जयकुमार ने कई अहम बातें कहीं। एन जयकुमार इक्विटी रिचर्स और वेल्थ मैनेजमेंट में अथॉरिटी माने जाते हैं। मौजूदा बाजार में उनकी क्या रणनीति है? इस पर बात करते हुए एन जयकुमार ने कहा कि बड़े वॉल्यूम के साथ मार्केट में बॉटम बना है। कई खराब खबरों से बाजार का सेंटिमेंट बिगड़ा था। अदाणी जैसी खबरों अप्रत्याशित खबरों से भी मार्केट के सेंटिमेंट पर असर पड़ा था। लेकिन अब बाजार फिर से रास्ते पर आ रहा है।

फिर शिखर छूने की कोशिश कर सकता है बाजार

एन जयकुमार ने इस बातचीत में आगे कहा कि अगले 6 हफ्ते में बाजार फिर शिखर छूने की कोशिश कर सकता है। बैंकिंग में SBI और HDFC इस तेजी को लीड कर सकते हैं। उ्न्होंने आगे कहा कि कुछ बैंकों में तो 40-50 फीसदी तक की तेजी संभव है। ट्रंप के आने से मेटल सेक्टर को फायदा हो सकता है। जेनेरिक फार्मा में भी एक्शन बढ़ सकता है।


अब मिल सकता है सरकारी खर्च बढ़ने का फायदा

एन जयकुमार ने आगे कहा कि अब सरकार एक्शन में दिख सकती है। जिससे कैपेक्स गति पकड़ता नजर आएगा। पहली छमाही में 13 साल में सबसे कम सरकारी खर्च हुआ था। अब सरकारी खर्च बढ़ने का फायदा मिल सकता है। सरकारी खर्च बढ़ने से खपत में भी तेजी आने की संभावना है। एन जयकुमार को निवेश के नजरिए से बैंकिंग, PSU कंपनियां, मेटल और जेनेरिक फार्मा कंपनियां पसंद हैं।

बैंकिंग सेक्टर लीड कर सकता है अगला बुल रन

एन जयकुमार का यह भी कहना है कि अगले बुल रन को बैंकिंग सेक्टर लीड कर सकता है। टेलीकॉम स्पेस के शेयरों में भी बड़ी तेजी संभव है।

Daily Voice: UTI AMC के कार्तिकराज की राय, बाजार से अब बड़े रिटर्न की न रखें उम्मीद, IT सेक्टर पर हैं ओवरवेट

न्यू एज कंपनियों के चलते FMCG स्पेस में खलबली

एन जयकुमार का मानना है कि न्यू एज कंपनियों के चलते FMCG स्पेस में खलबली मच गई है। FMCG में न्यू एज और कमजोर नतीजों के चलते सुस्ती है। FMCG के शेयर अब काफी महंगे भी हो गए हैं। रूरल इकोनॉमी में मनी फ्लो बेहतर स्थिति में है। इससे FMCG को कुछ सपोर्ट मिल सकता है।

ऑटो में पसंद आ रहा M&M 

एन जयकुमार ने कहा कि वैसे तो वे ऑटो सेक्टर पर बुलिश नहीं है। लेकिन इस सेक्टर में उन्हें M&M पसंद आ रहा है। उनका मानना है कि M&M को ऑटो पोर्टफोलियो से ऊपर देखना चाहिए। M&M का नया मैनेजमेंट अच्छा काम कर रहा है। कंपनी में 4 साल में काफी बड़ी ग्रोथ दिखी है। रूरल इकोनॉमी पर भी M&M की पकड़ मजबूत है। रूरल इकोनॉमी में मनी फ्लो बेहतर स्थिति में है। इसका फायदा M&M को मिलेगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।