Credit Cards

बाजार में जारी रहेगी तेजी, रियल एस्टेट, सीमेंट और कैपिटल गुड्स शेयरों में होगी जोरदार कमाई: गौतम त्रिवेदी

गौतम ने कहा चीन, कोरिया और ताइवान के बाद विदेशी निवेश के मामले में भारत चौथे स्थान पर है। भारत साल-दर-साल आधार पर लगभग 6 बिलियन डॉलर का निवेश आ रहा है। गौतम का मानना है कि ग्लोबल निवेशकों में चीन में मिल रहे रिटर्न से असंतुष्टि है। ऐसे में विदेशी निवेशकों का रुझान जापान और भारत में बढ़ रहा है। विदेशी निवेशकों के भारतीय बाजार में बढ़ते रुझान के कारण बाजार में तेजी कायम रहने की उम्मीद है

अपडेटेड Jun 19, 2023 पर 3:11 PM
Story continues below Advertisement
इस समय ऑटो, रियल एस्टेट और डिफेंस जैसे कुछ सेक्टर वर्षों के खराब प्रदर्शन के बाद रैली के मूड में नजर आ रहे हैं। ऐसे में गौतम त्रिवेदी को बाजार में आगे और तेजी आन की संभावना दिख रही है। हालांकि गौतम की मेटल सेक्टर को लेकर सतर्क रहने की सलाह है

नेपियन कैपिटल ( Nepean Capital) के को-फाउंडर गौतम त्रिवेदी का मानना ​​है कि मौजूदा नैरो मार्केट रैली अब रियल एस्टेट, सीमेंट और कैपिटल गुड्स शेयरों में फैलती नजर आ सकती है। ये सेक्टर इस समय लंबी अवधि के निवेश के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। त्रिवेदी ने निक्केई, डैक्स और सीएसी जैसे इंडेक्स के अपने पिछले रिकॉर्ड को पार करने का हवाला देते हुए कहा कि निफ्टी के अब तक के अपने सबसे ऊंचे स्तर के काफी करीब पहुंच गया है। उम्मीद है कि निफ्टी में तेजी का ये रुझान बना रहेगा।

बाजार में तेजी कायम रहने की उम्मीद

गौतम ने आगे कहा चीन, कोरिया और ताइवान के बाद विदेशी निवेश के मामले में भारत चौथे स्थान पर है। भारत साल-दर-साल आधार पर लगभग 6 बिलियन डॉलर का निवेश आ रहा है। गौतम का मानना है कि ग्लोबल निवेशकों में चीन में मिल रहे रिटर्न से असंतुष्टि है। ऐसे में विदेशी निवेशकों का रुझान जापान और भारत में बढ़ रहा है। विदेशी निवेशकों के भारतीय बाजार में बढ़ते रुझान के कारण बाजार में तेजी कायम रहने की उम्मीद है।


त्रिवेदी ने इस बात पर जोर दिया कि एमएससीआई एशिया जापान पर एमएससीआई इंडिया की बढ़त को देखते हुए अभी भी बाजार में तेजी आने की काफी संभावना है। वर्तमान में ये प्रीमियम लगभग 57-58 फीसदी है। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि विदेशी निवेशक स्मॉल-कैप और माइक्रो-कैप शेयरों में कम रुचि लेते हैं। इस बात को ध्यान में रखने की जरूरत है।

विदेशी निवेशक स्मॉल-कैप और माइक्रो-कैप शेयरों से रहते हैं दूर

बाजार की वर्तमान रैली की संकीर्णता पर चिंता व्यक्त करते हुए गौतम ने कहा कि मार्च के मध्य के बाजार के निम्न स्तर से आई निफ्टी की रैली में टॉप 10 शेयरों का योगदान 50 फीसदी से ज्यादा है। त्रिवेदी ने आगे कहा कि विदेशी निवेशक आम तौर पर स्मॉल-कैप और माइक्रो-कैप शेयरों में बड़ी खरीदारी से बचते हैं। ये बाजार की रैली संकुचित रहने की सबसे बड़ी वजह है।

F&O Manual: निफ्टी के कड़े प्रतिरोध का सामना करने के बाद ट्रेडर्स रिकवरी ट्रेड्स के लिए तैयार

मुनाफा बुक करने के मूड में नहीं

जब गौतम त्रिवेदी से सवाल किया गया कि वे इस समय बाजार में क्या करना चाहेंगे? मुनाफा वसूली करना चाहेंगे, या निवेश करना चाहेंगे या फिर होल्ड करेंगे? इस सवाल के जवाब में गौतम ने कहा कि वे उन्हें लगता है कि यह रैली जारी रहेगी और इस समय और इस समय वे निश्चित रूप से कोई बड़ा मुनाफा बुक करने के मूड में नहीं हैं।

ऑटो, रियल एस्टेट और डिफेंस शेयर तेजी के मूड में, मेटल शेयरों से रहें सतर्क

इस समय ऑटो, रियल एस्टेट और डिफेंस जैसे कुछ सेक्टर वर्षों के खराब प्रदर्शन के बाद रैली के मूड में नजर आ रहे हैं। ऐसे में गौतम त्रिवेदी को बाजार में आगे और तेजी आन की संभावना दिख रही है। हालांकि गौतम की मेटल सेक्टर को लेकर सतर्क रहने की सलाह है, क्योंकि नेपियन कैपिटल साइक्लिकल स्टॉक्स में निवेश करने का इच्छुक नहीं है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।