नेपियन कैपिटल ( Nepean Capital) के को-फाउंडर गौतम त्रिवेदी का मानना है कि मौजूदा नैरो मार्केट रैली अब रियल एस्टेट, सीमेंट और कैपिटल गुड्स शेयरों में फैलती नजर आ सकती है। ये सेक्टर इस समय लंबी अवधि के निवेश के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। त्रिवेदी ने निक्केई, डैक्स और सीएसी जैसे इंडेक्स के अपने पिछले रिकॉर्ड को पार करने का हवाला देते हुए कहा कि निफ्टी के अब तक के अपने सबसे ऊंचे स्तर के काफी करीब पहुंच गया है। उम्मीद है कि निफ्टी में तेजी का ये रुझान बना रहेगा।