2025 में बाजार को तेजी के ट्रिगर्स का रहेगा इंतजार, नए साल में चलेंगी ये थीम्स: अभय अग्रवाल

अभय अग्रवाल ने कहा कि फार्मा सेक्टर पर हमारा नजिरया ओवरवेट है। फार्मास्युटिकल सेक्टर आगे अच्छा करते नजर आएंगे। इस सेक्टर में जेनेरिक एक्सपोर्ट्स से जुड़ी बड़ी कंपनियों में अच्छी रौनक देखने को मिल सकती है। डॉमेस्टिक CDMO वाली कंपनियों में अच्छी ग्रोथ संभव है।

अपडेटेड Dec 28, 2024 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
अभय अग्रवाल ने कहा कि ऑटो सेक्टर एक यूनिक स्पेस है। बाजार इस समय ऑटो सेक्टर को लेकर थोड़ा चिंतित है।

बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Piper Serica के फाउंडर & फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कहा कि कोविड के बाद की रैली ने बाजार में निवेशकों को यह समझाया कि बाजार में हल्की गिरावट के बाद फिर से तेजी देखने को मिलती है। लेकिन अब निवेशकों के उस उम्मीद पर थोड़ा लगाम लगी है और रियल्टी चेक भी आया है कि बाजार हमेशा ऊपर ही नहीं रहेगा । बाजार में करेक्शन ने बड़े सबक दिए हैं। निवेशकों का बाजार में सच से सामना हुआ है।

अभय अग्रवाल ने आगे कहा कि 2025 में बाजार तेजी के ट्रिगर्स का इंतजार रहेगा। जिसके चलते वो ब्रेकआउट दिखा सकें। आने वाले तिमाही नतीजे बाजार के लिए काफी अहम होंगे। बाजार अगले क्वांटर में रेंजबाउंड रह सकता है।

नए साल में चलेंगी ये थीम्स


बाजार में आगे कौन सी थीम्स आगे धमाल मचाएंगे? इस सवाल का जबाव देते हुए अभय अग्रवाल ने कहा कि फार्मा सेक्टर पर हमारा नजिरया ओवरवेट है। फार्मास्युटिकल सेक्टर आगे अच्छा करते नजर आएंगे। इस सेक्टर में जेनेरिक एक्सपोर्ट्स से जुड़ी बड़ी कंपनियों में अच्छी रौनक देखने को मिल सकती है। डॉमेस्टिक CDMO वाली कंपनियों में अच्छी ग्रोथ संभव है।

EMS प्लेयर्स या एडवांस इलेक्ट्रोनिक मैन्यूफैक्चर्स पर भी हम ओवरवेट नजरिया लेकर चल रहे है। हमारे पोर्टफोलियो में अंबर एंटरप्राइसेस, डिक्सन जैसी कंपनी शामिल है। वहीं इंश्योरेंस सेक्टर अच्छा करते नजर आएगे। इस सेक्टर के वैल्यूएशन काफी अच्छे लग रहे है। 2025 में इंश्योरेंस, फार्मा, EMS प्लेयर्स जैसे सेक्टर भी आउटपरफॉर्म करते नजर आएंगे।

जनवरी में ऑटो के बिक्री आंकड़ों को रहेगा इंतजार

ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए अभय अग्रवाल ने कहा कि ऑटो सेक्टर एक यूनिक स्पेस है। बाजार इस समय ऑटो सेक्टर को लेकर थोड़ा चिंतित है। जनवरी में ऑटो के बिक्री आंकड़ों को देखने के बाद ही किसी तरह की रणनीति बनाएंगे। आरबीआई दरें घटाता है तो ऑटो कंपनियों को फायदा होगा।

Share Markets: नए साल में बाजार में थोड़ी वौलेटिलिटी संभव, धवल गाड़ा से जानें किन सेक्टर में आगे दिखेगी तेजी

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।