Get App

2025 में बाजार को तेजी के ट्रिगर्स का रहेगा इंतजार, नए साल में चलेंगी ये थीम्स: अभय अग्रवाल

अभय अग्रवाल ने कहा कि फार्मा सेक्टर पर हमारा नजिरया ओवरवेट है। फार्मास्युटिकल सेक्टर आगे अच्छा करते नजर आएंगे। इस सेक्टर में जेनेरिक एक्सपोर्ट्स से जुड़ी बड़ी कंपनियों में अच्छी रौनक देखने को मिल सकती है। डॉमेस्टिक CDMO वाली कंपनियों में अच्छी ग्रोथ संभव है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2024 पर 10:04 AM
2025 में बाजार को तेजी के ट्रिगर्स का रहेगा इंतजार, नए साल में चलेंगी ये थीम्स: अभय अग्रवाल
अभय अग्रवाल ने कहा कि ऑटो सेक्टर एक यूनिक स्पेस है। बाजार इस समय ऑटो सेक्टर को लेकर थोड़ा चिंतित है।

बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Piper Serica के फाउंडर & फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कहा कि कोविड के बाद की रैली ने बाजार में निवेशकों को यह समझाया कि बाजार में हल्की गिरावट के बाद फिर से तेजी देखने को मिलती है। लेकिन अब निवेशकों के उस उम्मीद पर थोड़ा लगाम लगी है और रियल्टी चेक भी आया है कि बाजार हमेशा ऊपर ही नहीं रहेगा । बाजार में करेक्शन ने बड़े सबक दिए हैं। निवेशकों का बाजार में सच से सामना हुआ है।

अभय अग्रवाल ने आगे कहा कि 2025 में बाजार तेजी के ट्रिगर्स का इंतजार रहेगा। जिसके चलते वो ब्रेकआउट दिखा सकें। आने वाले तिमाही नतीजे बाजार के लिए काफी अहम होंगे। बाजार अगले क्वांटर में रेंजबाउंड रह सकता है।

नए साल में चलेंगी ये थीम्स

बाजार में आगे कौन सी थीम्स आगे धमाल मचाएंगे? इस सवाल का जबाव देते हुए अभय अग्रवाल ने कहा कि फार्मा सेक्टर पर हमारा नजिरया ओवरवेट है। फार्मास्युटिकल सेक्टर आगे अच्छा करते नजर आएंगे। इस सेक्टर में जेनेरिक एक्सपोर्ट्स से जुड़ी बड़ी कंपनियों में अच्छी रौनक देखने को मिल सकती है। डॉमेस्टिक CDMO वाली कंपनियों में अच्छी ग्रोथ संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें