बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Piper Serica के फाउंडर & फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कहा कि कोविड के बाद की रैली ने बाजार में निवेशकों को यह समझाया कि बाजार में हल्की गिरावट के बाद फिर से तेजी देखने को मिलती है। लेकिन अब निवेशकों के उस उम्मीद पर थोड़ा लगाम लगी है और रियल्टी चेक भी आया है कि बाजार हमेशा ऊपर ही नहीं रहेगा । बाजार में करेक्शन ने बड़े सबक दिए हैं। निवेशकों का बाजार में सच से सामना हुआ है।
