Lok Sabha Elections 2024 : देश में चुनावों की घोषणा हो गई है। राजनैतिक पार्टियों ने अपने घोषणा पत्रों को जारी करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। देश में चुनावी रण का माहौल सज रहा है। उधर नई सरकार का एजेंडा सामने आने वाला है। नई सरकार बनने पर सरकार की क्या योजना रहेगी। शुरुआती दिनों में सरकार क्या कदम उठायेगी। इस पर अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक नई सरकार का शुरुआती 100 दिनों में ही विनिवेश पर खास फोकस हो सकता है। इस बार सरकार की लिस्ट में सबसे आगे एनटीपीसी का नाम शामिल हो सकता है।
विनिवेश पर नई सरकार का एजेंडा
सीएबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इस नई सरकार के पहले 100 दिन का संभावित एजेंडा विनिवेश पर फोकस करना ही रह सकता है। सरकारी कंपनियों के विनिवेश के लिहाज से सबसे पहले सरकार एनटीपीसी पर निर्णय ले सकती है। इसकी सहायक कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO सबसे पहले लाने का सरकार का लक्ष्य हो सकता है। विनिवेश विभाग की लिस्ट में सबसे पहले एनटीपीसी का नाम है ऐसा सूत्रों का कहना है।
विनिवेश के लिहाज से दूसरी सबसे अहम कपनी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) है। सूत्रों के मुताबिक इस कंपनी के विनिवेश का फाइनेंशियल बिड जारी हो सकता है। इस कंपनी की एसेट वाली कंपनी को अब लिस्ट कर दिया गया है। इससे सारी अड़चने खत्म हो गई हैं। इसलिए इस पर जल्द फैसला आ सकता है। SCI में सरकार की हिस्सेदारी 63.75 प्रतिशत है जिसको सरकार बेचने का निर्णय ले सकती है।
लक्ष्मण ने आगे कहा कि इसके अलावा IDBI बैंक का फाइनेंशियल बिड जारी किया जा सकता है। इसमें एलआईसी 49.24 प्रतिशत और सरकार की 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सरकार इसमें अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। अभी इसके लिए EoI आवेदन करने वाले नामों पर अभी RBI से अंतिम मंजूरी नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि नई सरकार के गठन के बाद इसमें भी तेजी आयेगी।
लक्ष्मण ने कहा कि सूत्र बता रहे हैं कि बीईएमल के विनिवेश में देरी हो सकती है। इसकी सब्सिडियरी डीमर्ज हो चुकी है। लेकिन लैंड पार्सल के ट्रांसफर में लंबा वक्त लग रहा है। बता दें कि सरकार इसमें अपनी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)