नई सरकार में सबसे पहले आ सकता है NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO, शुरुआती 100 दिनों में विनिवेश पर होगा फोकस - सूत्र

नई सरकार के पहले 100 दिन का संभावित एजेंडा विनिवेश पर फोकस करना ही रह सकता है। लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सरकारी कंपनियों के विनिवेश के लिहाज से सबसे पहले सरकार एनटीपीसी पर निर्णय ले सकती है। इसकी सहायक कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO सबसे पहले लाने का सरकार का लक्ष्य हो सकता है

अपडेटेड Apr 08, 2024 पर 5:38 PM
Story continues below Advertisement
IDBI Bank पर लक्ष्मण ने कहा कि सूत्रों के मुताबिक IDBI बैंक का फाइनेंशियल बिड जारी किया जा सकता है। इसमें एलआईसी 49.24 प्रतिशत और सरकार की 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Lok Sabha Elections 2024 : देश में चुनावों की घोषणा हो गई है। राजनैतिक पार्टियों ने अपने घोषणा पत्रों को जारी करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। देश में चुनावी रण का माहौल सज रहा है। उधर नई सरकार का एजेंडा सामने आने वाला है। नई सरकार बनने पर सरकार की क्या योजना रहेगी। शुरुआती दिनों में सरकार क्या कदम उठायेगी। इस पर अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक नई सरकार का शुरुआती 100 दिनों में ही विनिवेश पर खास फोकस हो सकता है। इस बार सरकार की लिस्ट में सबसे आगे एनटीपीसी का नाम शामिल हो सकता है।

    विनिवेश पर नई सरकार का एजेंडा

    NTPC ग्रीन एनर्जी IPO


    सीएबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इस नई सरकार के पहले 100 दिन का संभावित एजेंडा विनिवेश पर फोकस करना ही रह सकता है। सरकारी कंपनियों के विनिवेश के लिहाज से सबसे पहले सरकार एनटीपीसी पर निर्णय ले सकती है। इसकी सहायक कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO सबसे पहले लाने का सरकार का लक्ष्य हो सकता है। विनिवेश विभाग की लिस्ट में सबसे पहले एनटीपीसी का नाम है ऐसा सूत्रों का कहना है।

    SCI

    विनिवेश के लिहाज से दूसरी सबसे अहम कपनी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) है। सूत्रों के मुताबिक इस कंपनी के विनिवेश का फाइनेंशियल बिड जारी हो सकता है। इस कंपनी की एसेट वाली कंपनी को अब लिस्ट कर दिया गया है। इससे सारी अड़चने खत्म हो गई हैं। इसलिए इस पर जल्द फैसला आ सकता है। SCI में सरकार की हिस्सेदारी 63.75 प्रतिशत है जिसको सरकार बेचने का निर्णय ले सकती है।

    Dealing Room Check: डीलिंग रूम्स में आज पीएसयू स्टॉक में हुई खरीदारी, इस हैवीवेट शेयर में भी कराई बाईंग

    IDBI Bank

    लक्ष्मण ने आगे कहा कि इसके अलावा IDBI बैंक का फाइनेंशियल बिड जारी किया जा सकता है। इसमें एलआईसी 49.24 प्रतिशत और सरकार की 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सरकार इसमें अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। अभी इसके लिए EoI आवेदन करने वाले नामों पर अभी RBI से अंतिम मंजूरी नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि नई सरकार के गठन के बाद इसमें भी तेजी आयेगी।

    BEML

    लक्ष्मण ने कहा कि सूत्र बता रहे हैं कि बीईएमल के विनिवेश में देरी हो सकती है। इसकी सब्सिडियरी डीमर्ज हो चुकी है। लेकिन लैंड पार्सल के ट्रांसफर में लंबा वक्त लग रहा है। बता दें कि सरकार इसमें अपनी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

     

     

    Lakshman Roy

    Lakshman Roy

    First Published: Apr 08, 2024 5:38 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।