Dealing Room Check: बाजार में हफ्ते के पहले दिन रियल्टी और ऑटो शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। दोनों सेक्टर इंडेक्स 2% उछले। गोदरेज प्रॉपर्टीज का स्टॉक करीब 5% उछला। वहीं ऑटो में आयशर मोटर्स भी 5% दौड़ा। EV बैटरी के लिए KIA से करार के बाद एक्साइड में जोरदार उछाल नजर आया। इसका शेयर 15% से ज्यादा चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं अच्छे तिमाही अपडेट के बाद VOLTAS में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। ये शेयर इंट्राडे में करीब 13% तक चढ़ा। बंधन बैंक के MD और CEO चंद्र शेखर घोष ने इस्तीफा दिया। 9 जुलाई को पद छोड़ेंगे। खबर के बाद जैफरीज ने डाउनग्रेड करके 170 का टारगेट दिया। इसके बाद शेयर 6% से ज्यादा फिसल गया। Q4 के अच्छे कारोबारी अपडेट से इंफोएज में जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर 8% से ज्यादा दौड़ा। वहीं चौथी तिमाही में डिमांड सुधरने की उम्मीद से गोदरेज कंज्यूमर भी 2% से ज्यादा चढ़ा। इधर आज डीलर्स के डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज मणप्पुरम फाइनेंस और पीएनबी के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑयल सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने पेट्रोनेट एलएनजी (PETRONET LNG) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने कहा कि इसमें F&O ट्रेंड के आधार पर BTST रणनीति अपनाने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक आज FIIs, हेज फंड्स ने शेयर में शॉर्ट कवरिंग की है। डीलर्स को शेयर का स्तर 290-295 रुपये तक जाने की उम्मीद है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने एफएमसीजी, होटल जैसे सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने आईटीसी (ITC) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स की पोजीशनल खरीदारी की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में 440-450 रुपये का पोजीशनल लक्ष्य देखने को मिल सकता है। डीलर्स के अनुसार अप्रैल सीरीज में घरेलू फंड्स नई खरादारी हुई है। शेयर में शॉर्ट कवरिंग हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 4% घटा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)