Top F&O Calls: Bajaj Auto का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

Top F&O Calls: NIFTY में 22600, 22700 और 22800 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 22600, 22500 और 22400 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। निफ्टी बैंक में 48500, 48700 और 49000 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में 48500, 48200 और 48000 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये

अपडेटेड Apr 08, 2024 पर 1:58 PM
Story continues below Advertisement
Bajaj Auto पर Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने 9000 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top F&O Calls: सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो आज बाजार में पीएनबी, आरईसी, एमफैसिस, अपोलो हॉस्पिटल्स और अदाणी पोर्ट्स के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एक्साइड, इंफो एज, वोल्टाज, आयशर मोटर्स और लॉरस लैब्स में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि गोदरेज प्रॉपर्टीज, गेल, आईजीएल, महानगर गैस और डीएलएफ के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। वहीं बंधन बैंक, वोडाफोन आइडिया, सिटी यूनियन बैंक, क्यूमिंस और जेएसपीएल के स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22600, 22700 और 22800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22600, 22500 और 22400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 48500, 48700 और 49000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48500, 48200 और 48000 के स्तर पर नजर आये।


    ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

    Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के शानदार एफएंडओ कॉल्स

    Tata Consumer Products Future : खरीदें - 1135 रुपये, टारगेट - 1180 रुपये, स्टॉपलॉस - 1110 रुपये

    Crompton Future : खरीदें - 287 रुपये, टारगेट - 310 रुपये, स्टॉपलॉस - 277 रुपये

    Hindalco Future : खरीदें - 576 रुपये, टारगेट - 600 रुपये, स्टॉपलॉस - 565 रुपये

    आज का सस्ता ऑप्शनः Bajaj Auto

    आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि उन्होंने Bajaj Auto पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Bajaj Auto की अप्रैल की एक्सपायरी वाली 9000 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। प्रशांत सावंत ने कहा कि इसमें 258 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 325 से 350 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 212 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Apr 08, 2024 1:58 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।