ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

Godrej Properties पर LKP Securities के रूपक डे ने 2674 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 3000 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Hitachi Energy India पर एंजेल वन के समित चव्हाण ने 7540 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 7830 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Apr 08, 2024 पर 12:29 PM
Story continues below Advertisement
Apollo Tyres पर Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया ने 472 रुपये के लेवल पर 511 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते LKP Securities के रूपक डे, एंजेल वन के समित चव्हाण और Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स खरीदारी करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

    Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

    LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY Godrej Properties


    रूपक डे ने इस स्टॉक में 2674 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 3000 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 2539 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    एंजेल वन के समित चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY Hitachi Energy India Ltd

    समित चव्हाण ने इस स्टॉक में 7540 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 7425 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 7830 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY Apollo Tyres

    जतिन गेडिया ने इसमें 472 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 511 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 464 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY Cochin Shipyard

    रूपक डे ने इस स्टॉक में 1137 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1300 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1110 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    सेंसेक्स और निफ्टी फिर लगाया नया शिखर, इन 4 स्टॉक्स पर बुलिश रहने पर मिलेगा मोटा मुनाफा

    एंजेल वन के समित चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY Gland Pharma

    समित चव्हाण ने इस स्टॉक में 1865 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1765 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2000 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY Metropolis Health

    जतिन गेडिया ने इसमें 1746 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1825 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1714 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY RR Kabel

    रूपक डे ने इस स्टॉक में 1601 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1800 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1539 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    एंजेल वन के समित चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY Macrotech Developers

    समित चव्हाण ने इस स्टॉक में 1195 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1165 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1260 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY Ramco Cements

    जतिन गेडिया ने इसमें 849 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 927 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 834 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।