बाजार में हफ्ते का आज दमदार आगाज नजर आया। निफ्टी, सेंसेक्स और मिडकैप इंडेक्स ने नया शिखर बनाया। BSE में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैप रिकॉर्ड 400 लाख करोड़ के पार निकल गई। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने एचयूएल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि रचना वैद्य ने एलएंडटी पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए ओबेरॉय रियल्टी पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने इलेक्ट्रो इंजीनियरिंग पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः HUL
सच्चितानंद उत्तेकर ने HUL के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 2280 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 43 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 50/58 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 34 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
रचना वैद्य ने L&T पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि L&T में 3785 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 3820/3840 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3760 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Oberoi Realty
चंदन तापड़िया ने Oberoi Realty पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Oberoi Realty में 1577 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1650 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1540 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Electron Engineering
हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से Electron Engineering का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Electron Engineering के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1022 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा 1150 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )