Credit Cards

अभी तो पार्टी शुरू हुई है, एक कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी में देखने को मिल सकता है 22000 का स्तर : आशीष क्याल

मोमेंटम स्टॉक को ख़रीदना और इसकी संभावित तेजी का फायदा उठाना इस रैली का अधिकतम लाभ उठाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसके अलावा, ऑप्शन ट्रेडर्स चालू ट्रेंड में फिर से एंट्री लेने के इंडेक्स में सपोर्ट जोन तरफ होने वाली किसी गिरावट में खरीदारी की रणनीति अपनाएं। निफ्टी के लिए अब 21,100 - 21,200 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है

अपडेटेड Dec 16, 2023 पर 2:10 PM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी कल पिछले दिन के हाई से ऊपर बंद हुआ था जो एक सकारात्मक संकेत है। ऐसे में जब तक बैंक निफ्टी 47,510 के करीब स्थित पिछले दिन के निचले स्तर से नीचे बंद नहीं होता तब तक इसमें तेजी कायम रहने की उम्मीद है

15 दिसंबर का दिन निफ्टी के लिए एक और शानदार रहा। निफ्टी कल खुले आसमान में उड़ता दिखा और इसने 21,492 का लाइफ टाइम हिट किया। अक्टूबर के निचले स्तर से निफ्टी अब तक 14 फीसदी चढ़ चुका है। शुक्रवार की तेजी में सबसे बड़ा योगदान आईटी सेक्टर का रहा। इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसे शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। आईटी के इन दिग्गजों का रैली को लीड करते हुए देखना बहुत ही अच्छी बात है। गौरतलब है कि आशीष क्याल ने पहले भी कहा था कि आईटी सेक्टर अब लॉन्ग टर्म कंसोलीडेशन को दौर से बाहर आ रहा है और ये बाजार की अगली रैली में लीड करता दिखेगा।

बाजार की इस तेजी में टॉप पर चल रहे शेयरों को पकड़ने से बचना और गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में उपयोग करना सबसे अच्छी रणनीति होगी। वर्तमान में चल रही रैली बाजार में आगे आनेवाली कई रैलियों को जन्म देगी। बाजार तो अभी अपने संभावित शिखर के आधे रास्तो पर ही है।

मोमेंटम स्टॉक को ख़रीदना और इसकी संभावित तेजी का फायदा उठाना इस रैली का अधिकतम लाभ उठाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसके अलावा, ऑप्शन ट्रेडर्स चालू ट्रेंड में फिर से एंट्री लेने के इंडेक्स में सपोर्ट जोन तरफ होने वाली किसी गिरावट में खरीदारी की रणनीति अपनाएं। निफ्टी के लिए अब 21,100 - 21,200 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।


निफ्टी ऑवर्ली चार्ट

इलियट वेव के पैमाने से देखें निफ्टी वर्तमान में (iii) के वेव फाइव में है और इसमें 21,683 के गैन लेवल की ओर बढ़ने की ज्यादा गुंजाइश दिख रहा है। इस लेवल पर पहुचनें के बाद निफ्टी में 21,250 के स्तर तक कंसोलीडेशन हो सकता है। इस कंसोलीडेशन के पूरे होने पर निफ्टी फिर से तेजी पकड़ेगा। इस तेजी में निफ्टी 22,000 से ऊपर जाता दिखे। निफ्टी के लिए 21180 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, इसका पहला टारगेट 21,683 पर दिख रहा है।

बैंक निफ्टी ऑवर्ली चार्ट

बैंक निफ्टी भी कल पहली बार 48,000 अंक को पार करके नए मुकाम पर पहुंच गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख के बाद बाजार का सेंटीमेंट सुधर गया है। कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 48,000 के पार चला गया और 48,143 के स्तर पर बंद हुआ।

बैंक निफ्टी कल पिछले दिन के हाई से ऊपर बंद हुआ था जो एक सकारात्मक संकेत है। ऐसे में जब तक बैंक निफ्टी 47,510 के करीब स्थित पिछले दिन के निचले स्तर से नीचे बंद नहीं होता तब तक इसमें तेजी कायम रहने की उम्मीद है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 48,950 के करीब चैनल रजिस्टेंस दिख रहा है। कुल मिला कर बैंक निफ्टी के लिए रुझान मजबूत है। 48,450 और इसके बाद 48,950 के टारगेट के लिए गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी जाती है। बैंक निफ्टी जबतक 47,510 के ऊपर टिका रहेगा इसमें तेजी की संभावना बनी रहेगी।

भारत में विदेशी निवेशकों की पोजीशन हो चुकी है बहुत हल्की, करेक्शन में कर सकते हैं खरीदारी : जेफरीज

CNX IT इंडेक्स

CNX IT इंडेक्स तेजी पकड़ रहा है और पिछले हफ्ते इसमें 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई। हम पिछले कुछ महीनों से आईटी सेक्टर को लेकर बुलिश हैं। इस सेक्टर ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सेक्टर में और तेजी आ सकती है। IT इंडेक्स में हमें अपट्रेंड स्लोपिंग चैनल के ऊपर मजबूत ब्रेकआउट देखने को मिला है। इसके बाद इसमें और तेजी आती दिखी है। आईटी इंडेक्स अब हमें 38,000 और संभवतः इसके ऊपर भी जाता दिख सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।