मुंबई समेत कई शहरों में में CNG के दाम बढ़ गए हैं, लेकिन इस कीमत बढ़ोतरी से फिलहाल दिल्ली को राहत मिली हुई है। सूत्रों की माने तो दिल्ली में CNG और PNG के दाम बढ़ने के आसार अभी कम है। एक्सक्लूसिव डिटेल्स के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि CNG प्राइस हाइक से दिल्ली को अब तक राहत क्यों मिली हुई है?
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में CNG और PNG के दाम बढ़ने के आसार फिलहाल कम हैं। दिल्ली में चुनावों तक CNG और PNG के दाम बढ़ने के आसार नहीं हैं। जनवरी में दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव है। सूत्रों के मुताबिक CNG और PNG के प्राइस हाइक पर सरकार की पैनी नजर है। सरकार कंपनियों से कीमत का ब्रेकअप मांग सकती है। सरकारी सूत्रों के मुताबित रिटेलर्स मोटी मार्जिन कमा रहे हैं। इन पर नेचुरल गैस की बढ़ी लागत का बड़ा असर नहीं देखने को मिला है।
कई शहरों में CNG की कीमतें बढ़ीं
बता दें कि कई शहरों में IGL ने CNG की कीमत में 2 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। IGL ने दिल्ली छोड़ कई शहरों में कीमतें बढ़ाईं हैं। MGL ने भी CNG की कीमत में 2 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की है।
APM नेचुरल गैस आवंटन में कटौती
सरकार ने APM नेचुरल गैस आवंटन में कटौती की है। 21 अक्टूबर को गैस आवंटन में 21 फीसदी की कटौती की गई है। 16 नवंबर को भी गैस आवंटन में 20 फीसदी की कटौती की गई थी।
गैस वितरण कंपनियों में रही तेजी
वैसे आज गैस वितरण कंपनियों MGL (Mahanagar Gas) और IGL (Indraprasth gas) के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। Mahanagar Gas आज 30.00 यानी 2.59 फीसदी की बढ़त के साथ 1187.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का हाई 1,198.75 रुपए और दिन का लो 1,160 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 1,160 शेयर और मार्केट कैप 11,729 करोड़ रुपए रहा।
Indraprasth gas भी आज 11.50 रुपए यानी 3.68 फीसदी की बढ़त के साथ 324.15 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का हाई 326 और दिन का लो 317.15 रुपए रहा।