Stock market : भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को बाजार की जोरदार सलामी मिली है। निफ्टी में 4 साल की सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी आई है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी जोरदार उछाल देखने को मिला। आज की तेजी में निवेशकों को 15 लाख करोड़ की कमाई हुई है। वहीं फीयर इंडेक्स INDIA VIX करीब 15 फीसदी फिसला है। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील पर सहमति बन गई है। फिलहाल 90 दिनों के लिए अमेरिका ने टैरिफ 145 फीसदी से घटाकर 30 फीसदी कर दिया है। वहीं चीन भी टैरिफ घटाकर 10 फीसदी कर दिया है। ट्रेड डील से मेटल और IT सेक्टर में तूफानी तेजी है। ये इंडेक्स 5-6 फीसदी दौड़े हैं। मेटल में सेल और हिंदुस्तान कॉपर 8 फीसदी से ज्यादा दौड़े हैं।
ऐसे में मार्केट के दिग्गज MK वेंचर्स के फाउंडर मधु केला ने सीएनबीसी-आवाज़ से खास बातचीत में कहा कि बाजार मौजूदा स्तर से और बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पता चलता है कि भारत वास्तव में उठ खड़ा हुआ है। हमारे पोलिटिकल और सैन्य नेतृत्व ने जिस तरह से इस संकट से निपटा है वह गर्व करने लायक है। हमारी सरकार ने इस ऑपरेशन के जरिए पूरी दुनिया को एक बहुत मजबूत संदेश दिया है कि भारत अब अपने हितों के लिए मजबूती के खड़ा हो चुका है।
बाजार पर बात करते हुए मधु ने आगे कहा कि जनवरी से अब तक के करेक्शन में बाजार काफी सेटल हो चुका है। अब यहां से किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है। अब सारी चीजें भारत के पक्ष में आ रही हैं। ऑपरेंशन सिंदूर के तहत भारत ने अपनी डिफेंस कैपिबिलिटी का भी अच्छा प्रदर्शन कर दिया है। ये भी अपने हिसाब से बहुत बड़ी चीज है। कच्चा तेल 62-63 डॉलर पर आ गया है। डॉलर इंडेक्स भी काफी गिर गया है। चाइना और अमेरिका ट्रेड डील पर भी काफी अच्छी खबर आई है। आरबीआई ने सिस्टम में काफी नकदी डाली है। भारत में ब्याज दरों में भी कटौती हुई है। बजट में खपत बढ़ाने के लिए जो उपाय किए गए हैं अब उनका भी असर दिखना चाहिए। बाजार को इस समय सिर्फ प्राइवेट कैपेक्स को लेकर चिंता है। उम्मीद है कि अब इसमें भी रिवाइवल दिखना चाहिए।
मधु ने आगे कहा के यहां से बाजार में तेजी आने की उम्मीद है। लेकिन हमें अभी ही अपना सारा निवेश एक बार में नहीं करना चाहिए। इसके अलावा कोविड के बाद पिछले 4 साल में लोगों ने बहुत पैसे बनाए हैं। लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि हर दम इतने रिटर्न संभव नहीं हैं। इस समय बाजार काफी अच्छा है। काफी शेयर गिरावट के बाद अच्छे भाव पर नजर आ रहे हैं। ऐसे में किसी भी गिरावट में बाजार में अच्छे शेयरों पर दांव लगाएं।
आईटी सेक्टर पर बात करते हुए मधुकेला ने कहा कि आईटी में चुनिंदा शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है। आईटी में स्पेशलाइज्ड आईटी कंपनियों पर फोकस करना चाहिए। इसके अलावा ऐसी आईटी कंपनियों पर फोकस होना चाहिए जिनको एआई से फायदा होने की संभावना हो।
फार्मा सेक्टर पर बात करते हुए मधु केला ने कहा कि ट्रंप के दवाइयों के दाम घटाने के ऐलान से भारत की जेनरिक फॉर्मा कंपनियों को बहुत नुकसान होने की संभावना नहीं है। इसके विपरीत इससे सीडीएमओ फार्मा कंपनियों को तो फायदा ही हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।