बाजार की चाल और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया। उन्हें बताया कि अब बाजार का टेक्निकल सेटअप कैसा है और किन शेयरों में कमाई हो सकती है। सुशील केडिया का कहना है कि US 10 ईयर बॉन्ड यील्ड इस समय सबसे ज्यादा अहम है। US बॉन्ड यील्ड में तेजी के चलते बिकवाली बढ़ने के संकेत हैं। ब्याज दरों पर यूएस फेड के रवैए ने बाजार को हताश कर दिया है। हो सकता है कि अगले 1-2 दिन में अमेरिका में हल्की बिकवाली देखने को मिले लेकिन उसके बाद अमेरिकी बाजार में कत्लेआम मच सकता है। अमेरिकी बाजारों में बिकवाली बढ़ने के संकेत हैं।
23700 के ऊपर निकलने पर निफ्टी में 24700 का स्तर संभव
घरेलू बाजार पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि पड़ोसी की स्थिति खराब है तो इसका ये मतलब नहीं है कि हमारी स्थिति भी खराब हो जाएगी। अमेरिका और भारत की स्थितियां और बाजार अलग-अलग हैं। भारतीय बाजार में तेजी जारी रहेगी। 23700 के ऊपर निकलने पर निफ्टी में 24700 का स्तर संभव है। वहीं, बैंक निफ्टी का अगला रजिस्टेंस 52300 पर दिख रहा है।
लार्जकैप IT शेयरों में तेजी की संभावना कायम
अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि लार्जकैप IT शेयरों में तेजी की संभावना कायम है। इन शेयरें में बने रहेंगे। केमिकल शेयरों में भी तेजी बढ़ने की उम्मीद है। सुशील एविएशन शेयरों को लेकर भी बुलिश हैं। उनका कहना है कि इंटरग्लोब एविएशन में हमें जल्द ही 4900 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है।
आगे चुनिंदा फार्मा शेयरों में भी बढ़ेगी तेजी
सुशील का मानना है कि आगे चुनिंदा फार्मा शेयरों में भी तेजी बढ़ेगी। लेकिन मेटल शेयरों HINDALCO और JSW STEEL में उनकी बिकवाली की रणनीति अपनाने की सलाह है। सुशील का कहना है कि गिरावट में सीमेंट में निवेश करना बेहतर रहेगा। इसके अलावा रियल्टी और इंजीनिंयरिंग शेयर भी उनको पसंद है। सुशील, ADANI ENT, RELIANCE, BPCL और RAMCO में निवेश की सलाह है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।