Thermax Share: थर्मैक्स लिमिटेड के शेयरों में आज 12 सितंबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 4 फीसदी की बढ़त के साथ 4654.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने UK बेस्ड सेरेस पावर होल्डिंग्स पीएलसी की सब्सिडियरी कंपनी सेरेस पावर के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 55466 करोड़ रुपये हो गया है।