Market Outlook: ये 2 संकेत तय करेंगे बाजार की चाल, निफ्टी-बैंक निफ्टी पर अनुज सिंघल से जानें क्या बनाए रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि आज बाजार के लिए 2 बहुत बड़े ट्रिगर हैं। आज का सबसे बड़ा ट्रिगर चीन का राहत पैकेज है जबकि आज का दूसरा बड़ा ट्रिगर SBI के तिमाही नतीजे है। हमारे बाजार गिरने का कारण US चुनाव नहीं था । हमारे बाजार नतीजे और चीन फैक्टर के चलते गिरे

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 8:53 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 51,800-51,850 (10, 20 और 50 DEMA)पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 51,200 (100 DEMA) पर है।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज बाजार के लिए 2 बहुत बड़े ट्रिगर हैं। आज का सबसे बड़ा ट्रिगर चीन का राहत पैकेज है जबकि आज का दूसरा बड़ा ट्रिगर SBI के तिमाही नतीजे है। हमारे बाजार गिरने का कारण US चुनाव नहीं था । हमारे बाजार नतीजे और चीन फैक्टर के चलते गिरे। नतीजों की क्वालिटी अब भी बहुत अच्छी नहीं है। कल ट्रेंट के नतीजों ने ज्यादा अनुमान पर निराश किया है। आज SBI ने नतीजे इकोनॉमी का मूड सेट कर सकते हैं। चीन का राहत पैकेज अगर बहुत बड़ा आएगा तो 1 दिक्कत होगी। FIIs ने साफ कर दिया है, अभी वो भारत से पैसा निकाल रहे हैं। चीन के बड़े राहत पैकेज पर और पैसा भारत से चीन जाएगा। निफ्टी ने वैसे भी 20 DEMA पर रुकने का बड़ा साइन दिया है। अगर हाल के निचले स्तर टूटे तो 200 DMA की तैयारी होगी। 24,500 के ऊपर बंद होने पर नई तेजी होगी।

बाजार पर फिर क्यो हो आपकी रणनीति?

F&O का चस्का खासकर ऑप्शन को भूल जाएं। कुछ दिन तक बाजार में ग्रोथ+वैल्यू खोजें। अच्छे शेयर जो गिर रहे हैं वहां पर SIP करते रहें। निफ्टी के लिए अब 2 लेवल पर नजर रखें। 6 नवंबर का हाई 24,537 और 4 नवंबर का लो 23,816 पर है। 24,537 के ऊपर बड़ी तेजी और 23,816 के नीचे बड़ी मंदी संभव है। कुछ सेक्टर्स पर फोकस किया जा सकता है। मेटल, IT और PSU बैंक कुछ समय के लिए आउटपरफॉर्म कर सकते हैं। मेटल सेक्टर चीन का फैक्टर है जबकि IT US इकोनॉमी और डॉलर का फैक्टर है जबकि PSU बैंक नतीजे और वैल्यू का फैक्टर है।

निफ्टी पर रणनीति


अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला सपोर्ट 24,035-24,100 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 23,800-23,850 (हाल के निचले स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,270-24,340 (5 और 10 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,500-24,550 (हाई के हाई, 20 DEMA) पर है। अभी के लिए बाजार में सिर्फ इंट्राडे ट्रेड करें। अगर आप दोनों तरफ ट्रेड कर सकते हैं, सिर्फ तभी ट्रेड करें। स्क्रीन के हिसाब से ट्रेड करें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 51,800-51,850 (10, 20 और 50 DEMA)पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 51,200 (100 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 52,275-52,350 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 52,400-52,600 पर है। निफ्टी बैंक के लिए आज SBI के नतीजे make या break होगे। HDFC बैंक और ICICI बैंक फिर FII बिकवाली झेल रहे हैं।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर रह सकती है भारतीय बाजार की चाल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।