Stock Market Highlights:लाल निशान में बंद हुआ बाजार
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। निफ्टी बैंक गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। रियल्टी, तेल-गैस, PSE शेयरों में बिकवाली रही जबकि IT, FMCG शेयरों में खरीदारी रही।
M&M, Titan Company, Tech Mahindra, Infosys और Nestle निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Coal India, Tata Steel, Trent, Asian Paints और Shriram Finance निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं मीडिया, पीएसयू बैंक, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी इंडेक्स 1-2 फीसदी की गिरावट रहा।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट रही जबकि निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में गिरावट देखने को मिला। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में गिरावट के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 55.47 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 79,486.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 51.15 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 24,148.20 के स्तर पर बंद हुआ।