Credit Cards

Nifty 50 की इन 5 कंपनियों ने बरसाया पैसा! एक साल में दिया 125% तक का रिटर्न

एक साल में, टाटा मोटर्स के शेयर ने जहां 125% की ग्रोथ की है वहीं बजाज ऑटो के शेयर ने एक साल में 115% की ग्रोथ की है वैसे ही एनटीपीसी के शेयर ने 105% की ग्रोथ की है और कोल इंडिया के शेयर ने 105% की ग्रोथ की है

अपडेटेड Apr 14, 2024 पर 12:08 AM
Story continues below Advertisement
शेयर मार्केट में कुछ स्टॉक्स ऐसे भी मौजूद हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को एक साल में ही शानदार रिटर्न दिया है।

Share Market: Nifty 50 इंडेक्स हैवीवेट एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी शेयर्स के एक साल में कम रिटर्न देने के बावजूद बहुत से निफ्टी 50 के ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने पिछले एक साल में इंवेस्टर्स को छप्पड़ फाड़ के रिर्टन देकर मल्टीबैगर स्टॉक की लिस्ट में एंट्री पाने में सफल हुए हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स में ये मल्टीबैगर शेयर्स टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, अदाणी पोर्ट्स और एनटीपीसी हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स में ये मल्टीबैगर शेयर्स बेंचमार्क बनाते हुए अन्य 45 शेयर्स से बेहतर परफार्मेंस दी है।

एक साल में, टाटा मोटर्स के शेयर ने जहां 125% की ग्रोथ की है वहीं बजाज ऑटो के शेयर ने एक साल में 115% की ग्रोथ की है। वैसे ही एनटीपीसी के शेयर ने 105% की ग्रोथ की है और कोल इंडिया के शेयर ने 105% की ग्रोथ की है जबकि अदाणी पोर्ट्स के शेयर की कीमतों में 106% की ग्रोथ हुई है।चलिए जानते हैं इन कंपनियों की ग्रोथ के बारे में।

टाटा मोटर्स


NSE पर टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर की कीमत 455 रुपये से बढ़कर 1,014 रुपये पर पहुंच गई, जिससे एक साल में लगभग 125% की ग्रोथ हुई। पिछले छह महीनों की ग्रोथ की बात करें तो इसके शेयर्स में 60% ग्रोथ हुई है। जबकि ईयर-टू-डेट समय में, इस मल्टीबैगर टाटा स्टॉक ने 30% की ग्रोथ हासिल की है, जो कि 50-स्टॉक इंडेक्स की टॉप कंपनियां जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और इंफोसिस के जरिए दिए गए एक साल के रिटर्न को भी पीछे छोड़ दिया है।

बजाज ऑटो

ऑटो सेक्टर के प्रमुख बजाज ऑटो का शेयर प्राइज 12 अप्रैल को 9000 रुपये के पार पहुंच कर बंद हुआ। बजाज ऑटो शेयर के प्राइज हिस्ट्री के मुताबिक निफ्टी 50 इंडेक्स में लिस्टिड ऑटो स्टॉक ने अपने इंवेस्टर्स को 75% से अधिक रिटर्न दिया है। ईयर-टू-डेट में, बजाज ऑटो के शेयर्स ने 35% की ग्रोथ हासिल की है, जबकि एक साल में इसने अपने शेयरहोल्डर्स को 115 % का शानदार रिटर्न दिया है।

कोल इंडिया

इस पब्लिक सेक्टर यूनिट यानी सरकारी कंपनी के शेयर्स को इंडियन शेयर मार्केट ने अपने निफ्टी 50 की लिस्ट में टॉप कंपनियों में से एक में शामिल किया है। इस मल्टीबैगर कंपनी पीएसयू के स्टॉक एक साल में NSE पर लगभग 223 रुपये से बढ़कर 455 रुपये हो गए, जो 105% है। कोल इंडिया के स्टॉक ने पिछले छह महीनों में 50 % रिटर्न दिया है, जबकि ईयर-टू-डेटमें इसने 20% का रिटर्न दिया है।

एनटीपीसी

इस पीएसयू कंपनी का शेयर एक साल में एनएसई पर लगभग 178 रुपये से बढ़कर 363 रुपये हो गया, जिससे इसके लॉन्ग टर्म शेयरहोल्डर्स को लगभग 105% का रिटर्न मिला। सरकारी कंपनी वाला ये मल्टीबैगर स्टॉक पूरे साल मुनाफा कमाने वाला स्टॉक बना हुआ है। पिछले छह महीनों में इसमें 55% तक इसकी ग्रोथ हुई है जबकि ईयर-टू-डेट में इसने लगभग 18 % की ग्रोथ की है।

अदाणी पोर्ट्स

अदाणी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर ने पूरे साल अपने शेयरहोल्डर्स को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में एनएसई पर अदाणी पोर्ट्स के शेयर की कीमत लगभग 655 रुपये से बढ़कर 1,351 रुपये हो गई, जो कि 105% से अधिक की ग्रोथ है। पिछले छह महीनों में अदाणी ग्रुप के शेयर 65 फीसदी बढ़े हैं जबकि ईयर-टू-डेट में, इसने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।