Credit Cards

Brokerage Radar: अदाणी पोर्ट्स सहित इन 7 शेयरों पर आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट, नोट कर लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज कम से कम 7 कंपनियों के शेयर है। इनमें डिक्सन टेक, अदाणी पोर्ट्स, RBL बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक और टीटागढ़ रेल जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज 2 दिसंबर के कारोबार के दौरान इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन स्टॉक्स को लेकर क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं-

अपडेटेड Dec 02, 2024 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
Brokerage Radar: जेफरीज ने बजाज फाइनेंस को 8,400 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज कम से कम 7 कंपनियों के शेयर है। इनमें डिक्सन टेक, अदाणी पोर्ट्स, RBL बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक और टीटागढ़ रेल जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज 2 दिसंबर के कारोबार के दौरान इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन स्टॉक्स को लेकर क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं-

1. डिक्सन टेक (Dixon Tech)

नोमुरा ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 18,654 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने Google Pixel स्मार्टफोन्स के बड़े पैमाने पर उत्पादन की शुरुआत की है। China+1 रणनीति के चलते Dixon को Google के साथ लंबे समय तक साझेदारी का लाभ मिल सकता है। इसके इसके रेवेन्यू में करीब 1,500 करोड़ का इजाफा होने का अनुमान है।

2. अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports)


नुवामा ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,960 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने अपने वॉल्यूम गाइडेंस को दोहराया है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिजनेसों के की अगुआई में बढ़ेगा। "वाटरफ्रंट से कस्टमर गेट" रणनीति से लॉजिस्टिक्स एक अहम ग्रोथ इंजन बनेगा। बंदरगाह और लॉजिस्टिक्स संचालन में नए तकनीक को अपनाने से भी ग्रोथ तेज होगी।

3. आरबीएल बैंक (RBL Bank)

इनवेस्टेक ने इस शेयर होल्ड करने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस घटाकर 170 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। बैंक ने अपने सबसे बड़े सोर्सिंग पार्टनर Bajaj Finance के साथ अपनी को-ब्रांडिंग क्रेडिट कार्ड साझेदारी समाप्त कर दी है। यह कदम बजाज फाइनेंस पर निर्भरता कम करने की आवश्यकता के कारण उठाया गया है। वित्त वर्ष 2025 में इसकी क्रेडिट ग्रोथ में 2% की कमी आने की उम्मीद है जो सालाना आधार पर 13-14% होगी। हालांकि कंपनी द्वारा नए को-ब्रांडिंग पार्टनर्स के साथ साझेदारी को बढ़ाने के कारण वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में क्रेडिट ग्रोथ सुधार हो सकता है।

4. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 8,400 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Bajaj Finance ने RBL बैंक और DBS बैंक के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स को वापस ले लिया है। को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को वापस लेना मास-मार्केट सेगमेंट में एसेट क्वालिटी से जुड़ी चिंता को दिखाता है। इसका सीमित असर होगा क्योंति ओरिजिनेशन फीस में होने वाले नुकसान की भरपाई कम लागत से की जा सकती है। SME लोन के भीतर फ्लेक्सी-लोन बुक को नियामकीय जोखिमों का सामना नहीं करना चाहिए क्योंकि यह काफी नियमों का पालन करती है।

5. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 2,156 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना पॉजिटिव आउटलुक बनाए रखा है। उसे FY24-27 के दौरान कोर PpOP ग्रोथ 18% CAGR रहने का अनुमान है, जिसके आधार पर उसने EPS ग्रोथ इस 15% CAGR रहने की उम्मीद जताई है। ऑपरेटिंग लीवरेज के चलते मार्जिन, कॉस्ट-टू-एसेट में सुधार होता दिख सकता है। क्रेडिट लागत के लोन बुक के 40-45 bps की अनुमानित सीमा में बने रहने की उम्मीद है।

6. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को 'इक्वल वेट' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस को 1,400 रुपये घटाकर 1,150 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि MFI एसेट क्वालिटी के चलते इसके तिमाही नतीजे खराब रहे थे और उसके बाद से स्टॉक की कीमत में 30% की गिरावट आई है। इसका रिस्क रिवार्ड रेशियो बुरा नहीं है, लेकिन जोखिम नीचे की ओर हैं।

7. टीटागढ़ रेल (Titagarh Rail)

HSBC ने इस शेयर को खरीदने की सलहा दी है। हालांकि इसका टारगेट प्राइस घटाकर 1,425 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि मेट्रो रोलिंग स्टॉक का आवंटन फिर से शुरू हो गया है। हालांकि इसके मौजूदा मेट्रो और वंदे भारत ऑर्डर का एग्जिक्यूशन पहले की अपेक्षा धीमा है। ब्रोकरेज ने FY26/27 के लिए इसके रेवेन्यू और EPS अनुमान में 9-11% की कटौती की है।

यह भी पढ़ें- Rajesh Power IPO Listing: पहले ही दिन पैसे डबल, 90% प्रीमियम पर एंट्री के बाद शेयर अपर सर्किट पर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।