इन छह कंपनियों के शेयरों ने एक साल में दिया 50 फीसदी प्रॉफिट, म्यूचुअल फंडों ने भी खूब किया है निवेश

इन शेयरों ने बाजार में खराब हालात के बावजूद निवेशकों का पैसा बढ़ाया है। इन शेयरों में म्यूचुअल फंड्स भी लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं

अपडेटेड Jul 07, 2022 पर 11:01 AM
Story continues below Advertisement
Chalet Hotels Ltd ने बीते एक साल में 76 फीसदी तेजी दिखाई है।

म्यूचुअल फंड्स सितंबर 2021 तिमाही से करीब 68 कंपनियों में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कंपनियों के शेयरों का रिटर्न पिछले एक साल में निगेटिव रहा है। लेकिन, ऐसी छह कंपनियां हैं, जिन्होंने इस दौरान 50 फीसदी रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें से तीन कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन अगले 12 महीने में भी अच्छा रह सकता है।

Bharat Dynamics Ltd

इस शेयर ने बीते करीब एक साल में 82 फीसदी रिटर्न दिया है। गुरुवार (7 जुलाई) को इस शेयर का भाव सुबह में 706 रुपये था। इस शेयर में म्यूचुअल फंडों ने लगातार अपना निवेश बढ़ाया है। सितंबर 2021 तिमाही में इस शेयर में म्यूचुअल फंडों का निवेश 6.89 फीसदी था। जून 2022 तिमाही में यह बढ़कर 9 फीसदी पर पहुंच गया। ब्लूमबर्ग की consensus rating के मुताबिक, इस शेयर में 19 फीसदी तेजी दिख सकती है। उसने इस शेयर के लिए 803 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

यह भी पढ़ें : विजय केडिया ने शेयर बाजार के बारे में बताई ऐसी बात जो आपको खुश कर देगी, जानिए क्या कहा


 

Chalet Hotels Ltd

इस शेयर ने बीते एक साल में 76 फीसदी तेजी दिखाई है। 7 जुलाई को सुबह में इसका प्राइस 335 रुपये था। सितंबर 2021 तिमाही में इस शेयर में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी 16.53 फीसदी थी। जून 2022 तिमाही में यह बढ़कर 19.69 फीसदी हो गई। Bloomberg की consensus rating के मुताबिक, इस शेयर में 13 फीसदी तेजी दिख सकती है। उसने इसका टारगेट प्राइस 374 रुपये दिया है।

Hindustan Aeronautics

यह शेयर पिछले एक साल में 65 फीसदी चढ़ा है। 7 जुलाई को इसका प्राइस 1786 रुपये था। इस शेयर में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी सितंबर 2021 में 4.71 फीसदी थी। यह जून 2022 तिमाही में बढ़कर 7.83 फीसदी हो गई। Bloomberg की consensus rating के मुताबिक, इस शेयर में 23 फीसदी तेजी दिख सकती है। उसने इसका टारगेट प्राइस 2175 रुपये दिया है।

Asahi India Glass

इस शेयर ने बीते एक साल में 62 फीसदी रिटर्न के साथ निवेशकों को मालामाल किया है। 7 जुलाई को इस शेयर का प्राइस 582 रुपये था। सितंबर 2022 तिमाही में इस शेयरों में म्यूचुअल फंडों का निवेश 0.69 फीसदी था। जून 2022 तिमाही में यह बढ़कर 1.43 फीसदी हो गया। Bloomberg की consensus rating के मुताबिक, इस शेयर में 3 फीसदी तेजी दिख सकती है।

Adani Enterprises

इस शेयर का प्रदर्शन बीते एक साल में शानदार रहा है। इसने इनवेस्टर्स को इस दौरान 61 फीसदी रिटर्न दिया है। 7 जुलाई को इस शेयर का प्राइस 2287 रुपये था। सितंबर 2021 में म्यूचुअल फंडों का निवेश इस शेयर में सिर्फ 0.82 फीसदी था। जून 2022 तिमाही में यह बढ़कर 2 फीसदी हो गया। Bloomberg की consensus rating के मुताबिक, इस शेयर में 9 फीसदी गिरावट दिख सकती है। उसने इसका टारगेट प्राइस 2062 रुपये दिया है।

Jamna Auto Industries

इस शेयर ने पिछले एक साल में 50 फीसदी रिटर्न दिया है। 7 जुलाई को इसका प्राइस 128 रुपये था। सितंबर 2021 तिमाही में इस शेयर में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी 9.82 फीसदी थी। जून 2022 तिमाही में यह बढ़कर 13.39 फीसदी हो गई। Bloomberg की consensus rating के मुताबिक, इस शेयर में 2 फीसदी तेजी दिख सकती है। उसने इसका टारगेट प्राइस 130 रुपये दिया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 07, 2022 11:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।