म्यूचुअल फंड्स सितंबर 2021 तिमाही से करीब 68 कंपनियों में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कंपनियों के शेयरों का रिटर्न पिछले एक साल में निगेटिव रहा है। लेकिन, ऐसी छह कंपनियां हैं, जिन्होंने इस दौरान 50 फीसदी रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें से तीन कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन अगले 12 महीने में भी अच्छा रह सकता है।
इस शेयर ने बीते करीब एक साल में 82 फीसदी रिटर्न दिया है। गुरुवार (7 जुलाई) को इस शेयर का भाव सुबह में 706 रुपये था। इस शेयर में म्यूचुअल फंडों ने लगातार अपना निवेश बढ़ाया है। सितंबर 2021 तिमाही में इस शेयर में म्यूचुअल फंडों का निवेश 6.89 फीसदी था। जून 2022 तिमाही में यह बढ़कर 9 फीसदी पर पहुंच गया। ब्लूमबर्ग की consensus rating के मुताबिक, इस शेयर में 19 फीसदी तेजी दिख सकती है। उसने इस शेयर के लिए 803 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
इस शेयर ने बीते एक साल में 76 फीसदी तेजी दिखाई है। 7 जुलाई को सुबह में इसका प्राइस 335 रुपये था। सितंबर 2021 तिमाही में इस शेयर में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी 16.53 फीसदी थी। जून 2022 तिमाही में यह बढ़कर 19.69 फीसदी हो गई। Bloomberg की consensus rating के मुताबिक, इस शेयर में 13 फीसदी तेजी दिख सकती है। उसने इसका टारगेट प्राइस 374 रुपये दिया है।
यह शेयर पिछले एक साल में 65 फीसदी चढ़ा है। 7 जुलाई को इसका प्राइस 1786 रुपये था। इस शेयर में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी सितंबर 2021 में 4.71 फीसदी थी। यह जून 2022 तिमाही में बढ़कर 7.83 फीसदी हो गई। Bloomberg की consensus rating के मुताबिक, इस शेयर में 23 फीसदी तेजी दिख सकती है। उसने इसका टारगेट प्राइस 2175 रुपये दिया है।
इस शेयर ने बीते एक साल में 62 फीसदी रिटर्न के साथ निवेशकों को मालामाल किया है। 7 जुलाई को इस शेयर का प्राइस 582 रुपये था। सितंबर 2022 तिमाही में इस शेयरों में म्यूचुअल फंडों का निवेश 0.69 फीसदी था। जून 2022 तिमाही में यह बढ़कर 1.43 फीसदी हो गया। Bloomberg की consensus rating के मुताबिक, इस शेयर में 3 फीसदी तेजी दिख सकती है।
इस शेयर का प्रदर्शन बीते एक साल में शानदार रहा है। इसने इनवेस्टर्स को इस दौरान 61 फीसदी रिटर्न दिया है। 7 जुलाई को इस शेयर का प्राइस 2287 रुपये था। सितंबर 2021 में म्यूचुअल फंडों का निवेश इस शेयर में सिर्फ 0.82 फीसदी था। जून 2022 तिमाही में यह बढ़कर 2 फीसदी हो गया। Bloomberg की consensus rating के मुताबिक, इस शेयर में 9 फीसदी गिरावट दिख सकती है। उसने इसका टारगेट प्राइस 2062 रुपये दिया है।
इस शेयर ने पिछले एक साल में 50 फीसदी रिटर्न दिया है। 7 जुलाई को इसका प्राइस 128 रुपये था। सितंबर 2021 तिमाही में इस शेयर में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी 9.82 फीसदी थी। जून 2022 तिमाही में यह बढ़कर 13.39 फीसदी हो गई। Bloomberg की consensus rating के मुताबिक, इस शेयर में 2 फीसदी तेजी दिख सकती है। उसने इसका टारगेट प्राइस 130 रुपये दिया है।