मशहूर निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) ने शेयर बाजार के बारे में एक अहम बात कही है। उन्होंने कहा है कि स्टॉक मार्केट्स (Stock Markets) के पिछले 20 साल के इतिहास को देखें तो पता चलता है कि बियर मार्केट (Bear Market) छोटा होता जा रहा है, जबकि बुल मार्केट (Bull Market) लंबा हो रहा है। बियर या बुल मार्केट के छोटा या लंबा होने का मतलब उसकी अवधि से है। यह शेयरों के इनवेस्टर्स के लिए अच्छी खबर है।
केडिया ने यह बात तब कही है, जब फिर से वैश्विक अर्थव्यवस्था खासकर अमेरिकी इकोनॉमी के मंदी में जाने का अनुमान जताया जा रहा है। उधर, अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स के बियर फेज में जाने की पुष्टि हो चुकी है। सबसे पहले आपके लिए यह समझ लेना जरूरी है कि बियर मार्केट का मतलब क्या है। जब स्टॉक मार्केट लंबे समय तक गिरावट के बाद अपने रिकॉर्ड ऊंचे स्तर से 20 फीसदी या इससे ज्यादा गिर जाते हैं माना जाता है कि मार्केट बियर फेज में पहुंच गया है।
अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स (US Stock Markets) इस साल जनवरी में अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। तब से इनमें लगातार गिरावट आ रही है। अमेरिकी स्टॉक मार्केट का प्रमुख सूचकांक S&P 500 जनवरी के अपने रिकॉर्ड हाई से 20 फीसदी गिर चुका है। अमेरिका में इनफ्लेशन 40 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद क्रूड की कीमतों में उछाल आया है। उधर, महंगाई को काबू में करने के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसका असर इकोनॉमी की ग्रोथ पर पड़ रहा है। इन वजहों से अमेरिकी बाजार में गिरावट आई है।
इधर, इंडिया में स्टॉक एक्सचेंज पिछले साल अक्टूबर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। उसके बाद से बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 14 फीसदी गिर चुके हैं। इसलिए अभी इंडियन मार्केट बियर फेज में नहीं पहुंचा है। लेकिन, कहा जा सकता है कि यह बियर फेज में प्रवेश कर सकता है। अगर आने वाले दिनों में बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहता है तो ऐसा हो सकता है।
विजय केडिया को शेयरों में निवेश का बहुत लंबा अनुभव है। कोलकाता में जन्मे केडिया ने सिर्फ 19 साल की उम्र में शेयरों में निवेश करना शुरू कर दिया था। कई कंपनियों के वह सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं। शेयरों में निवेश से उन्होंने अरबों रुपये कमाए हैं। वह लंबी अवधि और अच्छे मैनेजमेंट वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करने सलाह देते हैं।
केडिया ट्विटर पर बहुत सक्रिय हैं। उन्हें गाना गाने का भी शौक है। अक्सर वह स्टॉक मार्केट के हालात पर खुद गाना लिखते हैं और उसे गाकर ट्विटर पर पोस्ट करते हैं। अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने कहा है कि पिछले दो दशक का अनुभव बताता है कि बियर मार्केट छोटा हो रहा है और बुल मार्केट लंबा हो रहा है। उन्होंने बुधवार (6 जुलाई) को यह ट्वीट किया है। इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।