Stock picks:बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी आज 100 अंक की रेंज में घूम रहा है। लेकिन निफ्टी बैंक में करीब 300 अंकों की कमजोरी है। स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी ऊपर है। मिडकैप में भी खरीदारी का रुझान है। दायरे में घूम रहे बाजार में आज एवेन्यू सुपरमार्ट (AVENUE SUPERMART)और वरुन वेवरेज (VARUN BEV) में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। एवेन्यू सुपरमार्ट 56.60 रुपए यानी 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 5136 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, 44.50 रुपए यानी 2.98 फीसदी की तेजी लेकर 1535 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 1,553.40 रुपए है।
एवेन्यू सुपरमार्ट पर यूबीएस
ब्रोकरेज के तरफ से थम्सअप मिलने के चलते इस शेयरों में जोश आया है। UBS ने एवेन्यू सुपरमार्ट को Buy कॉल देते हुए 6,000 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि डीमार्ट स्टोर के आंकड़े से मजबूत डिमांड के संकेत मिल रहे हैं। डीमार्ट स्टोर में फुटफॉल और बिक्री बढ़ने के संकेत है। कंपनी का Minimax के जरिए ग्रॉसरी डिलीवरी पर फोकस है। आगे कंपनी के कारोबार में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
BOFA ने वरुन वेवरेज को Buy कॉल देते हुए 1,840 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के बिजनेस के फंडामेंटल मजबूत हैं। नतीजों के बाद करेक्शन में स्टॉक में खरीदारी करने का अच्छा मौका है। बिजनेस का मोमेंटम काफी अच्छा है। डिस्ट्रीब्यूशन विस्तार और नए प्रोडक्ट से तेजी को सपोर्ट मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका, कांगो जैसे नए इलाकों से कंपनी की ग्रोथ बढ़ेगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।