Banking Stocks: पिछले कुछ समय से सरकारी बैंकों के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। इसके चलते ये ऊंचाई की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक सरकारी बैंक है-बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)। बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पिछले पांच दिनों में करीब 20 फीसदी मजबूत हुए हैं। आज 8 दिसंबर को यह करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ एक साल के रिकॉर्ड हाई 100 रुपये के भाव (Bank of India Share Price) पर पहुंच गया। बाजार के जानकारों के मुताबिक इसमें अभी और तेजी के आसार हैं।
125 रुपये के Bank of India में पैसे लगाने की सलाह
बैंक ऑफ इंडिया के लिए सितंबर तिमाही बहुत शानदार रही। इसका नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर अप्रैल-जून 2022 में 561.49 करोड़ रुपये से बढ़कर जुलाई-सितंबर 2022 में 960 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका रेवेन्यू भी समान अवधि में 9,972.64 करोड़ रुपये से उछलकर 11,497.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इसे देखते हुए इसका टारगेट प्राइस 95 रुपये फिक्स किया था। हालांकि बैंक के कारोबार ग्रोथ को देखते हुए इसे ओवरवेट की रेटिंग के साथ 125 रुपये कर दिया।
महज छह महीने में ढाई गुना बढ़ा दी पूंजी
बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 20 जून 2022 को 40.40 रुपये के भाव पर थे जो इसका एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद बैंक के शेयरों की खरीदारी बढ़ी और यह 6 महीने से कम समय में ही करीब 148 फीसदी उछलकर आज 100 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इस प्रकार महज साढ़े पांच महीने में ही इसने निवेशकों के पैसे को करीब ढाई गुना बढ़ा दिया है और अब इसमें 25 फीसदी तेजी के आसार हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।